गायब किशोर का नहीं मिला सुराग
बनमनखी : नगर पंचायत के राजहट निवासी चंदुलाल गुप्ता ने बनमनखी थाना को लिखित आवेदन देकर दस दिन पूर्व गायब पुत्र की बरामदगी की गुहार लगायी है.थाना अध्यक्ष बनमनखी को दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया कि गत 24 जून 2019 को मेरे मानसिक रूप से शिथिल संतान 14 वर्षीय लक्ष्मण कुमार अचानक कही चला […]
बनमनखी : नगर पंचायत के राजहट निवासी चंदुलाल गुप्ता ने बनमनखी थाना को लिखित आवेदन देकर दस दिन पूर्व गायब पुत्र की बरामदगी की गुहार लगायी है.थाना अध्यक्ष बनमनखी को दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया कि गत 24 जून 2019 को मेरे मानसिक रूप से शिथिल संतान 14 वर्षीय लक्ष्मण कुमार अचानक कही चला गया.
जो दस दिन बीत जाने के बाद भी वापस घर नहीं लौटा है.उन्होंने बताया कि पुत्र के अचानक गायब होने के बाद उसे अपने रिश्तेदार सहित आस-पास के विभिन्न इलाकों में खोजबीन की गयी लेकिन वह कहीं भी नहीं मिला.थक हार कर बनमनखी थाना में लिखित आवेदन देकर गायब बच्चे को खोजबीन करने के लिए पुलिस से गुहार लगाया हूं.