गश्ती में लापरवाही हुई तो तुरंत होगी कार्रवाई
खगड़िया : गश्ती में लापरवाही किये जाने पर अविलंब कार्रवाई की जायेगी. जिले के सभी थाना व ओपी के एक एक गाड़ी में जीपीएस लगा दिया गया है. जीपीएस लगी हुई गाड़ी गश्ती में निकलेगी. गश्ती दल अब पुलिस अधीक्षक व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रडार पर रहेंगे. पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने सोमवार को […]
खगड़िया : गश्ती में लापरवाही किये जाने पर अविलंब कार्रवाई की जायेगी. जिले के सभी थाना व ओपी के एक एक गाड़ी में जीपीएस लगा दिया गया है. जीपीएस लगी हुई गाड़ी गश्ती में निकलेगी. गश्ती दल अब पुलिस अधीक्षक व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रडार पर रहेंगे. पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने सोमवार को समाहरणालय के नये सभागार भवन में क्राइम मीटिंग में थानावार घटना की जानकारी ली. कांडों की समीक्षा के दौरान निर्धारित लक्ष्य को नहीं पूरा करने वाले थानाध्यक्ष को चेतावनी दी गयी.
पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष व अनुसंधानकर्ता को चेतावनी देते हुए कहा कि कांडों के निष्पादन में देरी होने पर कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि मई में 419 तथा जून में 354 मामले जिले में दर्ज हुए. पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को अपने अपने इलाके के लूटकांड के आरोपित अपराधकर्मियों की सूची तैयार कर उनके विरूद्ध जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
एसपी ने गृह भेदन एवं वाहन चोरी के कांडों में हुई वृद्धि को देखते हुए उन्होंने कहा कि गृह भेदन एवं चोरी लूट के सफल उदभेदित कांडों में अभिरक्षा में भेजे गये अपराधियों की जमानत की स्थिति को न्यायालय के संचिका से जानकारी लेकर उनके जमानतदारों का सत्यापन कर उनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करें. एसपी ने थानाध्यक्षों को कहा कि गश्ती के दौरान एक जगह गाड़ी खड़ी कर नहीं रखे.
गश्ती का मतलब है कि गश्ती दल अपने अपने थानाक्षेत्र के संवेदनशील जगहों पर भ्रमणशील रहते हुए वहां के गतिविधियों पर नजर रखेंगे. उन इलाकों के अपराध कर्मियों की गतिविधियों की जांच करेंगे. पुलिस अधीक्षक ने चुनाव के बाद वारंट, कुर्की के निष्पादन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी की कमी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि नये बदलकर आये थानाध्यक्ष अपनी अपनी आदतों को नहीं छोड़ पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कार्यशैली में अविलंब सुधार करें अन्यर्था कार्रवाई की जायेगी.