कई ट्रेनें चलीं विलंब से, यात्री रहे परेशान
खगड़िया : इन दिनों ट्रेनों के लेट लतीफी से यात्रियों को परेशानी हो रही है. यात्री अपने गंतव्य स्थान पर ससमय नहीं पहुंच पा रहे. सोमवार को 12524 नयी दिल्ली से न्यू जलपाइगुड़ी को जाने वाली न्यू जलपाइगुड़ी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 घंटे की देरी से चली. जबकि 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 7 घंटा 23 मिनट की […]
खगड़िया : इन दिनों ट्रेनों के लेट लतीफी से यात्रियों को परेशानी हो रही है. यात्री अपने गंतव्य स्थान पर ससमय नहीं पहुंच पा रहे. सोमवार को 12524 नयी दिल्ली से न्यू जलपाइगुड़ी को जाने वाली न्यू जलपाइगुड़ी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 घंटे की देरी से चली. जबकि 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 7 घंटा 23 मिनट की देरी से चली.
वहीं 19602 उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस 7 घंटे 25 मिनट की देरी से, 12488 सीमांचल राधिका लिंक एक्सप्रेस 3 घंटे 3 मिनट की देरी से, 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस 2 घंटे 53 मिनट, 12554 वैशाली 1 घंटे 15 मिनट 12506 नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस 1 घंटे 48 मिनट देरी से चली . वही 63306 सोनपुर कटिहार मेमो ट्रेन और 15625 अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस सोमवार को रद्द रही.
प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री कुंदन कुमार, अमित कुमार ने बताया कि उन्हें न्यू जलपाइगुड़ी जाना था. वह ट्रेन के नियम के अनुसार ही स्टेशन पहुंच गये जबकि ट्रेन के लेट होने के कारण उन्हें घंटों स्टेशन पर ही समय बिताना पड़ा. जिससे काफी परेशानी हुई.