डेमो ट्रेन में चढ़ने के दौरान यात्रियों के बीच हुई मारपीट

खगड़िया : मंगलवार को तेज बारिश के बीच ट्रेनों के लेट होने का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा. ट्रेन संख्या 75241 कटिहार समस्तीपुर डेमो ट्रेन 2 घंटा विलंब से चली. मंगलवार संध्या 6 बजे समस्तीपुर के लिये उक्त ट्रेन पर चढ़ने के लिये एक महिला यात्री के गर्दन में बैग फंसने के बाद यात्रियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 4:38 AM

खगड़िया : मंगलवार को तेज बारिश के बीच ट्रेनों के लेट होने का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा. ट्रेन संख्या 75241 कटिहार समस्तीपुर डेमो ट्रेन 2 घंटा विलंब से चली. मंगलवार संध्या 6 बजे समस्तीपुर के लिये उक्त ट्रेन पर चढ़ने के लिये एक महिला यात्री के गर्दन में बैग फंसने के बाद यात्रियों के बीच कहासुनी होने लगी.

बात बढ़ते बढ़ते दोनों में मारपीट होने लगी. देखते ही देखते दो यात्रियों के बीच लात घूसा चलने लगा. जो ट्रेन के खुलने के बाद बंद हुआ. आसपास के लोगों आकर दोनों यात्रियों के बीच बीच बचाव कर मामला शांत कराया. मालूम हो कि ट्रेनों के लेट होने के कारण यात्रियों का जमावड़ा स्टेशन पर क्षमता से अधिक हो जाता है. जिस कारण ट्रेन में चढ़ने के दौरान यात्रियों की भीड़ में प्राय: मारपीट का मामला सामने आता है.
खगड़िया से साहेबपुर कमाल जाने वाले यात्री राजा कुमार ने बताया कि 63303 कटिहार समस्तीपुर मेमू ट्रैन से कम बोगी 75241 डेमू ट्रेन लेट होने से रोज मारपीट होती है. यात्रियों को भाड़ी परेशानी लोग दिन में चलना अधिक पसंद करते है. जिसके कारण दोपहर में चलने वाले ट्रेन 75241 ट्रेन अधिक भीड़ लग जाती है.
कई ट्रेनें चली देरी से : मंगलवार को अन्य ट्रेनें भी लेट से चली. अमृतसर जंक्शन से सहरसा को जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस 8 घंटा 39 मिनट देरी से चली. वही 28182 टाटा लिंक एक्सप्रेस 1 घंटे विलंब से, 55556 समस्तीपुर सहरसा पैसेंजर ट्रेन 50 मिनट, 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस 4 घंटा 46 मिनट ,12554 वैशाली एक्सप्रेस 2 घंटा 56 मिनट, 63304 कटिहार मेमो ट्रेन सहित कई ट्रेनें विलंब से चली.

Next Article

Exit mobile version