खगड़िया : बिहार के खगड़िया में बेलदौर थाना क्षेत्र के स्थानीय सड़कपुर गांव में नशे की हालत में हंगामा कर रहे युवक को सगे छोटे भाई ने डंडे से पीटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे मे कर पोस्टमार्टम में भेज आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी. घटना मंगलवार की रात 9 बजे मृतक के घर में घटित हुई.
मिली जानकारी के मुताबिक़ मंगलवार की देर शाम बेलदौर पंचायत के सड़कपुर गांव निवासी कैलाश तांती का 30 वर्षीय पुत्र रंजीत तांती नशे की हालात में अपने ही घर में उत्पात मचा रहा था. इससे आक्रोशित होकर इसके छोटे भाई 26 वर्षीय विनय तांती ने डंडे से पीट पीटकर उसे अधमरा कर दिया. पिटाई के दौरान डंडे का जोरदार प्रहार सर पर लगने से घायल रंजीत ने तत्काल दम तोड़ दिया. अचानक हुई घटना से बदहवास आरोपित भाई शव को लापता करने का प्रयास किया. लेकिन, घटना की भनक मृतक के ससुराल पक्ष एवं आसपास के ग्रामीणों को लग गयी.
ससुराल पक्ष के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना के दौरान तेज बारिश हो रही थी. जिसके कारण बीच बचाव को लेकर ग्रामीण नहीं पहुंच पाये. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रंजीत तांती अन्य दिनों की भांति शराब के नशे में धुत होकर परिजनों को गाली गलौज कर रहा था. इस बात को लेकर परिजनों ने विरोध जाहिर किया. वही मृतक की मां ललिता देवी ने बतायी कि घटना की रात रंजीत ताती शराब के नशे में धुत होकर गाली गलौज कर रहा था. इसी बात को लेकर छोटे भाई विनय तांती के साथ तू-तू मैं-मैं शुरू हो गयी. देखते ही देखते दोनों भाई के बीच लाठी डंडे से मारपीट शुरू हो गयी. इसी क्रम मे मृतक रंजीत तांती के सिर के पिछे लाठी से चोटिल हो दम तोड़ दिया.
वहीं, घटना के बाद आरोपित छोटा भाई विनय तांती घर से फरार हो गया. रंजीत के मौत के बाद गर्भवती पत्नी किरण देवी एवं चार दुधमुंहे बच्चे का परवरिश कौन करेगा. इसकी चिंता मृतक के परिजन व ससुराल पक्ष के लोगों को सताने लगा है. उधर, मृतक की पत्नी ,बच्चे एवं मां के चित्कार से गांव समेत इसके ससुराल इतमादी गांव में मातम पसर गया है. शव को देखने आसपास के लोगो की भीड़ उमड़ गयी.
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मारपीट में रंजीत तांती की मौत हो गयी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि रंजीत शराब के नशे में था या नहीं. फिलहाल आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी.