जीआरपी टीम ने कोच अटेंडेंट से की पूछताछ
आजमनगर : सीमांचल एक्सप्रेस के एसी थर्ड बॉगी में सफर कर रहे आजमनगर थाना क्षेत्र के केलाबड़ी पंचायत इमामनगर निवासी उत्तम कुमार मालाकार 40 वर्ष को गोली मारने और उनकी पत्नी कंचन देवी 32वर्ष की धारदार हथियार से गला रेत हत्या कर दिये जाने मामले की जांच पटना रेल एसपी सुजीत कुमार कर रहे हैं. […]
आजमनगर : सीमांचल एक्सप्रेस के एसी थर्ड बॉगी में सफर कर रहे आजमनगर थाना क्षेत्र के केलाबड़ी पंचायत इमामनगर निवासी उत्तम कुमार मालाकार 40 वर्ष को गोली मारने और उनकी पत्नी कंचन देवी 32वर्ष की धारदार हथियार से गला रेत हत्या कर दिये जाने मामले की जांच पटना रेल एसपी सुजीत कुमार कर रहे हैं. एसपी कुमार के गठित जांच टीमों ने सीमांचल एक्सप्रेस के ऐसी थर्ड बॉगी कोच अटेंडेंट व अन्य यात्रियों से भी पूछताछ की है. लेकिन कोई मजबूत साक्ष्य नहीं मिली है.
रेल आधिकारिक सूत्रों से जानकारी के मुताबिक कोच के बर्थ संख्या छह पर उत्तम मालाकार आठ नंबर बर्थ पर कंचन देवी बैठी हुई थी. सात नंबर बर्थ पर टीटीई की सीट थी. सीमांचल एक्सप्रेस जैसे ही बरौनी से आगे बढ़ी लगभग 15 मिनट के बाद बचाओ- बचाओ की आवाज सुनाई दी.
इसके बाद यात्रियों ने ध्यान दिया तो पाया कि उत्तम कुमार खून से लथपथ गिरे पड़े थे. उनकी पत्नी का शव टॉयलेट के अंदर पड़ा हुआ था. शव को देख रेल पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि धारदार हथियार से कंचन देवी 32 वर्ष की गला रेत कर हत्या कर दी गयी है.
घटना की जांच को लेकर रेल एसपी सुमित कुमार की गठित जांच टीम में शामिल जीआरपी टीम ने मामले की जांच शुरू करते हुए बर्थ चार्ट से अन्य यात्रियों की डिटेल निकाल. जहां पूछताछ की. कोच अटेंडेंट से भी काफी पूछताछ की गयी है. लेकिन कोई पुख्ता सुराग अब तक हाथ नहीं लगे हैं. बता दें कि रविवार की सुबह तीन बजे दानापुर रेलवे स्टेशन के पहले अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था.
इनसे हुई है पूछताछ : ट्रेन में हुई घटना को लेकर कोच अटेंडेंट पप्पू चौधरी सहित उनके सहयोगियों के अलावा ट्रेन में उस रात सफर कर रही यात्री शिवांगी, आलोक कुमार मिश्रा व कई अन्य यात्रियों से लंबी पूछताछ की गयी. लेकिन इन लोगों से किसी प्रकार की पुख्ता जानकारी रेल अधिकारी को नहीं मिली.
ऐसी स्थिति में रेल पुलिस के सामने मामले का खुलासा करने की बड़ी चुनौती मुंह बायें खड़ी है. बावजूद इसके रेल एसपी कुमार के मुताबिक वो खुद मामले की जांच कई ट्रेंगुलेशन पर कर रहे हैं. साथ ही पूछे जाने पर बताया कि मामले के खुलासा को लेकर जांच टीम गठित कर दी गयी है.
गठित जांच टीम मामले की पड़ताल को लेकर कटिहार जिले के आजमनगर भी पहुंच सकती है. मृतका कंचन कुमारी के घायल पति उत्तम मालाकार के परिजन यह भी संभावना जता रहे कि भू-विवाद में कहीं साजिश के तहत विपक्षियों द्वारा घटना को अंजाम नहीं दिया गया है. हालांकि रेल पुलिस इन बिंदुओं पर भी काम कर रही है.
विपरीत दिशा के टॉयलेट में क्यों गयी थी कंचन
रेल एसपी सुजीत कुमार ने बताया कि मृतका कंचन देवी का बर्थ नंबर आठ था. उनके बगल में ही टॉयलेट थी, लेकिन उनका शव विपरीत दिशा के टॉयलेट में मिली. जब बगल में ही टॉयलेट था तो वे दूसरी दिशा के टॉयलेट में क्यों गई थी.
इस दिशा में भी जांच की जा रही. साथ ही घटना लगभग 2 से 3 बजे के आसपास घटित होने की संभावना जताई जा रही. इस समय टॉयलेट में ज्यादा भीड़ भी नहीं रहती तो विपरीत दिशा के टॉयलेट में क्यों गयी या ले जाई गयी.
इसके अलावा वहां के रेलकर्मियों व यात्रियों से भी पूछताछ की गयी है. सभी ने घटना के संबंध में जानकारी होने से अनभिज्ञता जताई है. तमाम अनुसंधान में छानबीन के बाद प्रथम दृष्टया प्राइम सस्पेक्ट शक की सुई घायल पति की ओर जा रही. उनकी हालत ठीक होने के बाद ही लंबी पूछताछ संभव होगी.
उत्तम ने एसपी को दिया है बयान
घायल उत्तम मालाकार ने एसपी को दिए आंशिक बयान में बताया है कि वह अपनी बर्थ पर बैठा था. उसकी पत्नी टॉयलेट गई थी. कुछ देर बाद वापस नहीं लौटने के बाद वह देखने गया तो पत्नी को गिरा हुआ पाया. वहां पर दो व्यक्ति अपना मुंह गमछा से बांधे हुए था. जैसे ही मैंने कहा कि वह मेरी पत्नी तो मुझे भी गोली मार दिया. फिलहाल उत्तम के छोटे भाई सुनील कुमार ने बताया कि जमीन को लेकर कटिहार जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के केलाबड़ी पंचायत स्थित उनके गांव में पड़ोसियों से विवाद चल रहा है.
इसे लेकर कई बार पूर्व में विवाद हो चुका है. ऐसे में साजिश के तहत हत्याकांड की घटना को अंजाम देने की संभावना पड़ोसियों पर जताई है. एसपी इस दिशा में भी जांच कर रहे हैं. घटना के बाद मृतका का शव घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. छह वर्षीय पुत्र गगन को इस बात की जानकारी नहीं कि अब उसकी मां लौट कर आने वाली नहीं है.