ग्रामीणों ने पकड़ा पिकअप वैन निकला कालाबाजारी का अनाज

शंकरपुर : सरकार भले ही कोई गरीबों भूखे नहीं रहे इसके लिए जनवितरण प्रणाली के तहत राशन व केरोसिन कम कीमत पर उपलब्ध करवा रही है, लेकिन अधिकारियों के मिलीभगत से गरीबों का निवाला का कालाबाजारी बदस्तूर जारी रहता है. प्रखंड क्षेत्र के रायभीर पंचायत के वार्ड 17 बसंतपुर दक्षिण के महादलित टोला में सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2019 6:28 AM

शंकरपुर : सरकार भले ही कोई गरीबों भूखे नहीं रहे इसके लिए जनवितरण प्रणाली के तहत राशन व केरोसिन कम कीमत पर उपलब्ध करवा रही है, लेकिन अधिकारियों के मिलीभगत से गरीबों का निवाला का कालाबाजारी बदस्तूर जारी रहता है.

प्रखंड क्षेत्र के रायभीर पंचायत के वार्ड 17 बसंतपुर दक्षिण के महादलित टोला में सोमवार के देर रात्रि पिकअप से सरकारी अनाज कालाबाजारी कर ले जा रहे पिकअप को ग्रामीणों ने संदेह होने पर रोककर गाड़ी से 10 बोरा सरकारी अनाज उतारा गया, लेकिन वाहन चालक ग्रामीणों को चकमा देकर वाहन लेकर भागने में सफल हो गया.
इस बाबत वार्ड 17 बसंतपुर दक्षिण के महादलित डोमी ऋषिदेव, रेखा देवी,भगवती देवी, सुखों ऋषिदेव, लालमैन देवी, जनक मंडल, ललिया देवी, दिनेश ऋषिदेव, रेखा देवी सहित दर्जनों महादलित परिवार के लोगों ने बताया कि सोमवार के रात्रि करीब 10 बजे पिकअप पर डीलर जितेंद्र कुमार के यहां से गरीबों को मिलने वाले सरकारी गेहूं और चावल लेकर जाने की शंका हमलोगों को हुआ तो हम लोग अनाज लेकर जा रहे पिकअप को रोक कर गाड़ी के चालक से जब अनाज के बारे में पूछताछ किया तो चालक ने गाड़ी पर लदे सात बोरा चावल व तीन बोरा गेहूं उतारकर गाड़ी लेकर भाग निकले. इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर मंगलवार को प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को मामले से अवगत कराया. प्रखंड खाद्य आपूर्ति प्रभारी पदाधिकारी मनोज प्रकाश ने बरामद गेहूं व चावल की जांच की तो बरामद अनाज सरकारी पाया गया.
मौके पर महादलित परिवार के लोगों ने पदाधिकारी को कहा कि डीलर जितेंद्र कुमार के द्वारा अनाज जून महीने का नहीं दिया गया. लेकिन डीलर ने जुलाई महीने के अनाज वितरण करने के दौरान जून महीने का भी अनाज कार्ड पर अंकित कर दिया.
जांच के दौरान डीलर के द्वारा अनाज वितरण में घपले का हुआ पर्दाफाश : प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने डीलर जितेंद्र कुमार के स्टॉक पंजी एवं गोदाम की जांच की तो स्टॉक पंजी पर राशन पूर्ण वितरण अंकित था, लेकिन मौके पर मौजूद के लाभार्थियों ने राशन कार्ड दिखाया. इसमें जुलाई माह में उक्त उपभोक्ता को राशन नहीं दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version