11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन रोड में 85 बोतल शराब बरामद, दो गिरफ्तार

खगड़िया : एएसपी राज कुमार राज के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में पुलिस ने दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है. साथ ही 85 बोतल शराब बरामद किया है. एएसपी अभियान ने बताया कि रेलवे कॉलोनी स्टेशन रोड के समीप बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान 85 […]

खगड़िया : एएसपी राज कुमार राज के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में पुलिस ने दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है. साथ ही 85 बोतल शराब बरामद किया है. एएसपी अभियान ने बताया कि रेलवे कॉलोनी स्टेशन रोड के समीप बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी.

छापेमारी के दौरान 85 बोतल शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार धुसमुरी विशनपुर गांव निवासी विनोद कुमार साह के पुत्र मनोरंजन कुमार, श्याम सुंदर साह के पुत्र रबीन कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
बेलदौर में देसी शराब बरामद
बेलदौर. पुलिस ने दो शराब विक्रेता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को बेलदौर पुलिस ने करीब 20 लीटर देसी शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान स्थानीय लाल गोल गांव निवासी कैलाश शर्मा के पुत्र राजेश कुमार एवं बेलदौर गांव निवासी दिनेश शर्मा के पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गयी थी. गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
मानसी में कारोबारी गिरफ्तार
मानसी . थाना क्षेत्र के खुटिया गांव से पुलिस ने छापेमारी कर 56 बोतल शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष उमाकांत ने बताया कि सोमवार की रात्रि गुप्त सूचना पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान खुटिया निवासी हरिनंदन यादव के पुत्र निर्दोष कुमार को 56 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि निर्दोष के पास से 750 एमएल के 28 बोतल, 180 एमएल के 26 बोतल तथा 500 एमएल के 2 बोतल बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें