नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की

खगड़िया : नंद के घर आनन्द भयो…. जय कन्हैया लाल की जयघोष के साथ शुक्रवार को कृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मंदिरों में महिला, पुरुष भक्त जनों की भीड़ उमड़ पड़ी. घर घर में लोगों ने अष्टमी का व्रत रखा. स्वामी आगमानंदजी महाराज द्वारा रचित भागवत श्रवण महिमा में कहा गया हैं कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2019 7:49 AM

खगड़िया : नंद के घर आनन्द भयो…. जय कन्हैया लाल की जयघोष के साथ शुक्रवार को कृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मंदिरों में महिला, पुरुष भक्त जनों की भीड़ उमड़ पड़ी. घर घर में लोगों ने अष्टमी का व्रत रखा. स्वामी आगमानंदजी महाराज द्वारा रचित भागवत श्रवण महिमा में कहा गया हैं कि श्रीमद् भागवत पुराणों में श्रेष्ठ हैं इसमें भक्तिभाव पूर्वक राधाकृष्ण की उपासना का प्राधान्य हैं.

कृष्णाष्टमी व्रत के साथ भागवत कथा के श्रवण से पूर्व जन्मों के पाप कटते हैं अधम से अधम जीव का उद्धार हो जाता हैं. लोगों को सुख, शांति, श्रद्धा, शक्ति, विश्वास, मुक्ति राधे श्याम की भक्ति से मिलता है.
रात्रि के बारह बजाते ही मंदिरों में शंख, घंटों की आवाज के साथ नंद के घर आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की से वातावरण भक्ति मय हो उठा. कई मंदिरों में रात भर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. कई भक्त जनो ने अपने घरों में कृष्ण जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया. महिलाओं ने सोहर गीत.
खुली गैयले फाटक पहरु सब सुतल हैं वासुदेव लेलक भगवान गंगा ओर चलल हैं. वही भगवान श्री कृष्ण के प्रिय भोजन माखन, मिश्री, मिठाइयों, पकवानों का भोग लगाया गया. विभिन्न मंदिरों में कृष्णाष्टमी को लेकर खास व्यवस्था की गयी थी. श्रीकृष्ण भगवान के जन्मोत्सव के बाद आरती..श्यामा तेरी आरती कन्हैया तेरी आरती सारा संसार करेगा हाथ जोड़ के गाया गया. तथा भक्त जनों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.
पसराहा प्रतिनिधि के अनुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर शुक्रवार को क्षेत्र काफी उत्साह का माहौल रहा. सुबह से श्रद्धालु पवित्र गंगा स्नान कर मंदिरों एवं शिवालयों में पूजा करने के लिये उमड़ते रहे. अररिया गांव स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी,शिव मंदिर,भगवती स्न्माथान शिव मंदिर देवरी,शिव मंदिर बैसा,शिव मंदिर सोंडीहा ,महदीपुर, पसराहा आदि जगहों पर लोगों ने पूजा अर्चना की.
कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर अररिया ठाकुरबाड़ी,बलहा,कबेला आदि जगहों पर झूलनोत्सव की व्यवस्था की गयी है. कृष्ण जन्माष्टमी पर मड़ैया बाजार में भगवान कृष्ण का प्रतिमा बैठाकर धूमधाम से जन्माष्टमी मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मां वैष्णवी दूर्गा मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. मड़ैया बाजार स्थित दूर्गा मंदिर परिसर में जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है.
किसलय क्रिडो में मनी जन्माष्टमी
परबत्ता. प्रखंड के कन्हैयाचक स्थित किसलय क्रिडो प्रिपेरेटरी स्कूल में जन्माष्टमी पर्व का उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर छोटे छोटे बच्चों ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का शानदार मंचन कर सबकी वाहवाही लूटी. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के व्यवस्थापक शंभूशरण मिस्र द्वारा मां सरस्वती एवं श्रीकृष्ण की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया.
कार्यक्रम का संचालन शबनम कुमारी, निशू प्रियंका, सोनाली, कोमल, रुचि, रश्मि, बबीता द्वारा किया गया. कार्यक्रम में नन्हे-मुन्नों ने अपने साज सज्जा एवं नृत्य से सबों का मन मोह लिया.

Next Article

Exit mobile version