पर्यावरण संरक्षण को ले किसानों को मिला चंदन का पौधा
खगड़िया : पर्यावरण संरक्षण के लिए सजग किसानों के बीच समारोह आयोजित कर एक एक चंदन का पौधा दिया गया. यादव महाशक्ति संगठन के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में शिक्षा के विकास पर बल दिया गया. समन्वयक प्रफुलचन्द्र घोष ने जिले के 150 किसानों के बीच चंदन का पौधा नि:शुल्क वितरित […]
खगड़िया : पर्यावरण संरक्षण के लिए सजग किसानों के बीच समारोह आयोजित कर एक एक चंदन का पौधा दिया गया. यादव महाशक्ति संगठन के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में शिक्षा के विकास पर बल दिया गया.
समन्वयक प्रफुलचन्द्र घोष ने जिले के 150 किसानों के बीच चंदन का पौधा नि:शुल्क वितरित किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि पर्यावरण सुरक्षित नहीं रहने के कारण प्राकृतिक आपदाएं बढ़ गयी है. वक्त आ गया है पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए समाज के सजग किसान पौधे लगाएं.
इससे पहले मछली भवन परिसर में यादव महाशक्ति संगठन का झंडोत्तोलन किया गया. इस दौरान स्मारिका का विमोचन किया गया. स्मारिका का विमोचन विवेकानंद यादव,मालिक प्रसाद यादव, समाजसेवी सुशांत यादव,डा. रूपम राज पाण्डेय, विनोद कुमार यादव ने किया.
घरेलू विवाद से बचने की सलाह
सुशांत यादव ने संगठित होने के लिए आपसी एवं घरेलू विवाद से दूर रहने की सलाह दी. मौके पर धर्मेन्द्र यादव, नरेश यादव, राजेश यादव ने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं जॉब ऑरयेंटेड शिक्षा देने पर बल दिया. वहीं अजय कुमार घोष, संजय यादव, विजय यादव ने संकट की घड़ी में यादवों को धैर्य से मानसिक संतुलन बनाये रखकर समस्याओं के निदान करने की बात कही.
अधिवक्ता दिनेश यादव, शंम्भु यादव, कौशल यादव ने कहा कि कोट-कचहरी में आज भी सबसे अधिक यादवों का ही मुकदमा है. इससे निदान के लिए गांवों में आपसी सामंजस कार्यक्रम चलाने की जरूरत है. संगठन के संस्थापक एवं आयोजक राकेश कुमार उर्फ पूट्टू यादव ने कहा कि यादवों को कृष्ण का उपदेश गीता श्लोको का अनुकरण कर लेने मात्र से तमाम तरह का विद्वेश समाप्त हो जायेगा.
संवैधानिक अधिकार पर की हुयी चर्चा
स्थापना दिवस के अवसर पर संवैधानिक अधिकार पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. यादव महाशक्ति संगठन के अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ पूट्टू यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि सर्व प्रथम शिक्षा पर समाज के सभी लोगों को ध्यान देना चाहिए.
शिक्षा के विकास से ही समाज की उन्नति होगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा के अभाव में आज भी अंधविश्वास के ठेकेदार पंडित हो या समाज-राष्ट्र के शोषणकारी राष्ट्रीय-बहुराष्ट्रीय कंपनियां युवाओं को गुमराह कर रही है.