धूमधाम से नवरात्र कलश पूजन करने का लिया गया निर्णय
खगड़िया : शहर के पूरब केबिन रोड स्थित शेरावाली माता पूजा मंदिर परिसर में सदस्यों की बैठक रविवार की देर रात्रि हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के वरिष्ठ सदस्य नवीन कुमार ने की. बैठक में आगामी नवरात्रा कलश पूजन की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया. नवरात्रा कलश पूजन धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया […]
खगड़िया : शहर के पूरब केबिन रोड स्थित शेरावाली माता पूजा मंदिर परिसर में सदस्यों की बैठक रविवार की देर रात्रि हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के वरिष्ठ सदस्य नवीन कुमार ने की. बैठक में आगामी नवरात्रा कलश पूजन की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया. नवरात्रा कलश पूजन धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया.
बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा मंदिर संचालन में हो रही परेशानियों से अवगत कराया गया. जिस पर सभी सदस्यों ने अपना अपना तर्क दिया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कलश पूजन सभी सदस्यों के सहयोग से होगा. जिसके लिये सभी सदस्यों से निर्धारित सहयोग राशि लेने का निर्णय लिया गया.
वहीं बैठक में भाग ले रहे शैलेष कुमार द्वारा बकाया सदस्यता शुल्क पर चर्चा की गयी. मौके पर समिति के अध्यक्ष अंजय कुमार, उपाध्यक्ष मिथलेश कुमार, कोषाध्यक्ष पप्पू वर्मा, उप कोषाध्यक्ष हीरा यादव, सदस्य सोनी यादव, विक्की कुमार सिंह, अजीत कुमार बाबा, गोविंद कुमार, सोनू कुमार, बिट्टू कुमार, सुमित कुमार आदि मौजूद थे.