17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपेक्षित मोहल्ले का विकास पहली प्राथमिकता : पूनम

खगड़िया : सदर विधायक पूनम देवी यादव ने कहा है कि जिला वर्षों से उपेक्षित इलाके का सर्वांगीण विकास हो, सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे, इसके लिए खगड़िया विधानसभा क्षेत्र में हमारे कार्यकर्तागण सर्वे कर रहे हैं. इसी आधार पर सभी पंचायतों, टोले- मोहल्ले के संपर्क पथों का पक्कीकरण कराने की योजना […]

खगड़िया : सदर विधायक पूनम देवी यादव ने कहा है कि जिला वर्षों से उपेक्षित इलाके का सर्वांगीण विकास हो, सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे, इसके लिए खगड़िया विधानसभा क्षेत्र में हमारे कार्यकर्तागण सर्वे कर रहे हैं. इसी आधार पर सभी पंचायतों, टोले- मोहल्ले के संपर्क पथों का पक्कीकरण कराने की योजना है, जो सबसे उपेक्षित टोले-मुहल्ले का विकास हमारी प्राथमिकता में है.

विधायक सोमवार को रेलवे स्टेशन के उत्तर कबीर नगर मोहल्ले में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत लड्डू लाल यादव घर से अमन चौधरी के घर होते हुए गुलाब साह के घर तक ईट सोलिंग एवं पीसीसी सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते कर रही थी.
उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण में प्राक्कलित राशि 11 लाख, 14 हजार, 5 सौ रूपये खर्च की जायेगी. लोगों को यातायात की सुविधा सहज रूप से मिलेगी. गांव गांव में सड़कें बन रही है. पुल- पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी इत्यादि सामाजिक मूलभूत ढांचा बेहतर करने का वृहद दृष्टिकोण हमारा है. वही युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष वास्तुविद साम्बवीर यादव ने भी अपना विचार व्यक्त किया.
मौके पर डॉ अरविंद कुमार वर्मा, दलित युवा संग्राम परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, अरुण कुमार वर्मा, रणवीर फैंस एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव अमित कुमार प्रिंस,मनीन्द्र कुमार, कुन्दन कुमार यादव, डा. धीरेन्द्र यादव, ललन यादव, ईं. बिक्रम कुमार पटेल, जवाहरलाल चौधरी, मधुसूदन सिंह, पिंटू कुमार, सनी कुमार, गुलाब साह, उदय कुमार, अमन चौधरी, प्रोफेसर शशि भूषण प्रसाद चौरसिया, अवधेश कुमार, कोरस, संजय कुमार, सौरव कुमार, मन खुश चौधरी, सोनल भारती, किरण वर्मा,माया देवी, श्यामपरी, शांति, डोली,सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें