profilePicture

दोस्तों के साथ नवादा घाट पर बागमती नदी में नहाने के दौरान डूबने से किशोर की मौत

चौथम : थाना क्षेत्र के नवादा घाट स्थित बागमती नदी में नहाने के दौरान मंगलवार को सुबह बागमती नदी में डूबकर एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक बालक की पहचान नवादा गांव निवासी बबुजन सिंह का 15 वर्षीय पुत्र हितेश कुमार नदी में नहाने के लिए गया हुआ था.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2019 7:44 AM

चौथम : थाना क्षेत्र के नवादा घाट स्थित बागमती नदी में नहाने के दौरान मंगलवार को सुबह बागमती नदी में डूबकर एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक बालक की पहचान नवादा गांव निवासी बबुजन सिंह का 15 वर्षीय पुत्र हितेश कुमार नदी में नहाने के लिए गया हुआ था.

इधर, ग्रामीणों द्वारा शव को नदी से बाहर निकाल लिया गया. सूचना पर पहुंची चौथम पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया. घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह बालक करुआमोड़ दुकान से घर आया और फिर थोड़ी ही देर में दुकान के लिए निकल गया. लेकिन दुकान नहीं जाकर अपने दोस्त के साथ बागमती नदी में स्नान करने नवादा घाट पर चला गया .
इस दौरान वह घाट पर पहुंच कर नाव से नदी में छलांग लगायी लेकिन ऊपर नहीं आया. घटना के समय घाट पर कुछ भैंस चराने के लिए लोग मौजूद थे. उनके द्वारा हल्ला किया गया. हल्ला होने पर काफी संख्या में नवादा घाट पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी.
स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाल लिया गया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष निलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से ही मां सोहागा देवी और बहन सहित परिजनों का रो रोकर काफी बुरा हाल है. मृत बालक का परिवार काफी गरीब है.
जबकि पिता और बड़ा भाई विकास कुमार मानसिक रूप से बीमार है. पूरे परिवार की जिम्मेदारी हितेश के ही कंधे पर ही थी. करुआ मोड़ के पेड़ा दुकान में 8 हजार की नौकरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था. हितेश को चार बहन और एक भाई है. जिसमें तीन बहन की शादी हो चुकी है. जबकि एक बहन की अभी भी शादी होना बाकी है.

Next Article

Exit mobile version