खगड़िया : जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता गांव में खानकाह की घेराबंदी को लेकर रविवार को दो पक्षों में झड़प हो गयी. मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
स्थिति की गंभीरता के मद्देनजर मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त डॉ सुभाष शर्मा व डीआइजी सुधांशु कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों पक्षों के लोगों से घटना की जानकारी ली. प्रशासनिक पहल के बाद गांव में शांति व्यवस्था बहाल की गयी. गांव के प्रबुद्ध लोगों ने गांव वासियों से शांति कायम कर आपसी भाईचारा बनाये रखने की अपील की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बछौता गांव स्थित खानकाह की घेराबंदी एक पक्ष द्वारा शनिवार की रात में की जा रही थी. इस दौरान सार्वजनिक कुआं को भी घेरा जा रहा था. दूसरे पक्ष के लोगों ने जब कुआं की घेराबंदी का विरोध किया तो एक पक्ष के कुछ लोगों ने महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी. इससे विवाद बढ़ गया व दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी.
इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से पथराव भी किया गया, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. मारपीट में रीना देवी, कमली देवी, सौरभ कुमार, कृष्णा कुमार, नंदन कुमार, परमजीत यादव, महावीर साह, मो वकील, शमसुद्दीन, मंजूर आलम, मो शमशेर, मो अकबर आदि घायल हो गये.
इधर, गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अधिकारियों के साथ पुलिस बल को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. बेगूसराय तथा भागलपुर से अतिरिक्त पुलिस बल मंगा कर घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है.
जिलाधिकारी सैयद परवेज आलम, पुलिस अधीक्षक शिव कुमार झा, डीसीएलआर पुष्पेश कुमार, सीओ प्रदीप कुमार सिन्हा, नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, महेशखूंट थानाध्यक्ष आरएन मंडल, मोरकाही थानाध्यक्ष शशि कुमार, गंगौर ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार सहनी, चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार आदि घटनास्थल पर कैंप कर रहे थे.
* कुआं छोड़ कर होगी घेराबंदी
आयुक्त डॉ सुभाष शर्मा व डीआइजी सुधांशु कुमार की पहल पर कुंआ को छोड़ कर खानकाह की घेराबंदी का दोनों पक्षों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. सोमवार को खानकाह की घेराबंदी की जायेगी. जब तक घेराबंदी पूरी नहीं होगी, तब तक उक्त स्थल पर पुलिस बल तैनात रहेगा.
* तीन नामजद, 25 अज्ञात पर प्राथमिकी
घायलों के बयान पर तीन नामजद व 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घायल मजदूर मो वकील ने बयान में कहा कि घेराबंदी के दौरान तीन लोगों ने उनके साथ मारपीट की.
* प्रमंडलीय आयुक्त व डीआइजी ने लिया स्थिति का जायजा
* प्रशासनिक पहल के बाद गांव में शांति व्यवस्था बहाल को गयी
* गांव में पुलिस बल तैनात
* गांव के प्रबुद्ध लोगों ने की आपसी भाईचारा बनाये रखने की अपील