25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी भरे गड्ढे में डूबने से युवक की मौत

बेलदौर : बीते रविवार को शौच करने के दौरान पैर फिसल जाने के कारण 20 वर्षीय युवक की मौत डूबने हो गयी. मंगलवार को युवक का शव मिलते ही परिजनों में मातमी सन्नाटा पसर गया. जानकारी के मुताबिक कंजरी पंचायत के बांके सिंह बासा निवासी पारस शर्मा के 20 वर्षीय पुत्र पंम्पल कुमार घर से […]

बेलदौर : बीते रविवार को शौच करने के दौरान पैर फिसल जाने के कारण 20 वर्षीय युवक की मौत डूबने हो गयी. मंगलवार को युवक का शव मिलते ही परिजनों में मातमी सन्नाटा पसर गया. जानकारी के मुताबिक कंजरी पंचायत के बांके सिंह बासा निवासी पारस शर्मा के 20 वर्षीय पुत्र पंम्पल कुमार घर से बीते 8 सितंबर को सुबह शौच करने के लिए गया था.

सोच करने के दौरान युवक का पैर फिसल गया, जिस कारण उसकी मौत हो गयी. जब ग्रामीण शौच करने के लिए उक्त धार की ओर गया तो युवक के शव को पानी में तैरते देखा.
घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल उनके परिजनों को देकर शव को बाहर निकालने में जुट गया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को देकर घटना से अवगत कराया. सूचना पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार लाल ने जीरो माइल पुलिस पिकेट प्रभारी मुरारी कुमार को तत्काल घटनास्थल पहुंच आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
जीरोमाइल पिकेट प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी देते मृतक युवक के पिता पारस शर्मा ने बताया कि पुत्र बीते रविवार की सुबह शौच करने के लिए गया था, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा, उसकी खोजबीन की जा रही थी.
लेकिन मंगलवार की सुबह गांव के ही धार से शव बरामद हुआ. जिसके बाद परिजनों में चीतकार मच गया. घटना की सूचना पर प्रखंड प्रमुख विकास कुमार, जिप प्रतिनिधि राजेश कुमार, जाप के प्रखंड अध्यक्ष जय शंकर सुमन आदि घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित परिजन को ढाढ़स बंधाते हुए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया.
गड्ढे में स्नान के दौरान डूबने से बचा बालक
पसराहा. थाना क्षेत्र के सोनडीहा गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह के 12 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार गड्ढे में डूबने से तबीयत खराब बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार पसराहा रेलवे ढाला के समीप गड्ढे में नहाने के दौरान अधिक गहरा पानी में जाने से डूबने लगा.
वहीं स्नान कर रहे बच्चों के शोर सुन कर आसपास के लोगो ने दौड़कर गड्ढे से बालक को निकाला. जब तक निकाला गया लड़का ज्यादा पानी पीने के कारण बेहोश हो चुका था. आनन फानन में ग्रामीण डॉक्टर के यहां ले जाया गया. चिकित्सक ने बताया कि बालक की तबीयत ठीक है चिंता की कोई बात नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें