अतिक्रमणकारियों पर चला रेलवे का डंडा

खगड़िया : रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ गुरुवार को अभियान चलाया गया. स्टेशन के आसपास की जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया. जिला प्रशासन के सहयोग से चलाये गये इस अभियान के दौरान स्टेशन परिसर के अलावे मुख्य सड़क में स्टेशन से पश्चिमी गुमटी पर बने दर्जनों झुग्गी- झोपड़ी एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2019 5:52 AM

खगड़िया : रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ गुरुवार को अभियान चलाया गया. स्टेशन के आसपास की जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया. जिला प्रशासन के सहयोग से चलाये गये इस अभियान के दौरान स्टेशन परिसर के अलावे मुख्य सड़क में स्टेशन से पश्चिमी गुमटी पर बने दर्जनों झुग्गी- झोपड़ी एवं दुकानों को हटाया गया.

मंडल रेल कार्यालय से प्रतिनियुक्त आई एस दिनेश कुमार, आईओडब्लू, आरपीएफ इंसपेक्टर पंकज कुमार यादव, जीआरपी थानाध्यक्ष एएन दूबे, सहायक मंडल इंजीनियर अनुपम कुमार तथा सदर अनुमंडल से प्रतिनियुक्त एसआई, मजिस्ट्रेट संजय कुमार की संयुक्त अगुआई में इस अभियान में रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी तथा चित्रगुप्त नगर थाने के पुलिस पदाधिकारी दर्जनों जवान चौकीदार तथा मजदूर शामिल थे. घंटों चले इस अभियान के कारण अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही.
ज्ञात हो कि रेल प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को लगातार नोटिस किया गया था. कई बंद दुकानों के बाहर भी इश्तहार चिपकाया गया था. बावजूद अतिक्रमण को नहीं हटाते देख गुरुवार को दल-बल के साथ रेलवे प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया. हालांकि पदाधिकारी एवं पुलिस बल के आने की सूचना पर सुबह से ही लोगों ने जमीन को खाली करना शुरू कर दिया था.
प्रशासन ने लेकिन दिन के 11 बजे के बाद अपना अभियान शुरू कर दिया.वही संहौली दुर्गा स्थान रंगमंच के पीछे बसे लोगों के आग्रह पर जुग्गी झोपड़ी को एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण किया हुआ जमीन खाली करने का अंतिम मौका दिया गया .

Next Article

Exit mobile version