बेखौफ अपराधियों की करतूत से आक्रोशित कारोबारियों ने रोड जाम कर किया हंगामा

बेलदौर : बीते रविवार की रात सुपारी किलर द्वारा कारोबारी पर जानलेवा हमले की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों व दुकानदारों ने बाजार में तालाबंदी कर चौक चोराहे को जाम कर जमकर बवाल काटा. आक्रोशित लोगों मे सर्वाधिक संख्या दुकानदारों की थी जो उक्त घटना पर नाराजगी प्रकट करते हुए प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2019 8:49 AM

बेलदौर : बीते रविवार की रात सुपारी किलर द्वारा कारोबारी पर जानलेवा हमले की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों व दुकानदारों ने बाजार में तालाबंदी कर चौक चोराहे को जाम कर जमकर बवाल काटा. आक्रोशित लोगों मे सर्वाधिक संख्या दुकानदारों की थी जो उक्त घटना पर नाराजगी प्रकट करते हुए प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी कर रहे थे.

आक्रोशित लोगों ने सोमवार को करीब चार घंटे तक पथ को जाम कर हंगामा मचाया. बाजार बंद एवं सड़क जाम कर प्रशासन के विरूद्ध प्रदर्शन के पूर्व बाजार स्थित पंचायत भवन में दुकानदार रवि कुमार निराला की अध्यक्षता में ग्रामीणो ने आपातकालीन बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कराने को लेकर आन्दोलन करने का निर्णय लिया.
मौके पर पूर्व जिप सदस्य किरण देवी, लोजपा नेता मिथिलेश कुमार निषाद, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि रंजन कुमार राज, प्रखंड प्रमुख विकास कुमार पासवान, पूर्व पंसस नरेश राम, श्रवण कुमार भगत, रामचंद्र भगत, मुरारी कुमार, शिव कुमार अग्रवाल, मिथिलेश कुमार मिट्ठू समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से 51 व्यापारियों की कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक के उपरांत सभी ग्रामीण व दुकानदारों ने थाना चौक के समीप पहुंचकर करीब 4 घंटे जीरोमाईल आलमनगर पीडब्ल्यूडी पथ को जाम कर दिया.
जाम की सूचना मिलने पर गोगरी डीएसपी प्रमोद कुमार झा, इंस्पेक्टर दीपक कुमार, बीडीओ शशिभूषण, सीओ अमित कुमार पुलिस बल के साथ जामस्थल पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया. डीएसपी पीके झा ने बताया कि ग्रामीणों के सभी मांगों पर गंभीरता से लिया जाऐगा. डीएसपी श्री झा के समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.

Next Article

Exit mobile version