मुंगेर का हथियार तस्कर खगड़िया में गिरफ्तार
खगड़िया : एसटीएफ के सहयोग से खगड़िया पुलिस ने मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र दक्षिणी पंचायत से मुंगेर के हथियार सप्लायर को बुधवार को गिरफ्तार किया है. मोरकाही थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मीरजापुर बरदह गांव निवासी मो इरशाद, मो अली आजम तथा सहरसा जिले के सलखुआ […]
खगड़िया : एसटीएफ के सहयोग से खगड़िया पुलिस ने मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र दक्षिणी पंचायत से मुंगेर के हथियार सप्लायर को बुधवार को गिरफ्तार किया है. मोरकाही थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मीरजापुर बरदह गांव निवासी मो इरशाद, मो अली आजम तथा सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के कबीरपुर निवासी कमलेश चौधरी को नौ पिस्टल, पांच मैगजीन, छह बैरल के साथ गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि तीनों कारोबारी हथियार को सप्लाय करने के माड़र दक्षिणी पंचायत निवासी मो मंसूर आलम के घर पर रह रहे थे.
एसटीएफ के सहयोग से तीनों हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है. जबकि सप्लायर को संरक्षण देने वाले माड़र दक्षिणी निवासी मो मंसूर आलम को पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आर्म्स सप्लायर से पुछताछ की जा रही है. छापेमारी में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार, मोरकाही के गुलाम सर्वर खां आदि शामिल थे.