सड़क हादसे में बच्चे की मौत आक्रोशितों ने किया रोड जाम
महेशखूंट : थाना क्षेत्र के महेशखूंट एनएच 31 शारदा गिरधारी कॉलेज के समीप रविवार को एक ट्रक ने सड़क किनारे चल रहे दो बच्चों को ठोकर मार दिया.इंगलिश महेशखूंट निवासी दुलारचन्द्र राम के 12 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार की मौत हो गयी. अंकित का भाई 15 वर्षीय सूरज बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों […]
महेशखूंट : थाना क्षेत्र के महेशखूंट एनएच 31 शारदा गिरधारी कॉलेज के समीप रविवार को एक ट्रक ने सड़क किनारे चल रहे दो बच्चों को ठोकर मार दिया.इंगलिश महेशखूंट निवासी दुलारचन्द्र राम के 12 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार की मौत हो गयी. अंकित का भाई 15 वर्षीय सूरज बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों व परिजनों ने घायल सूरज को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों भाई सोमवार की सुबह दूध लेकर सड़क किनारे चल रहे थे. पीछे से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने दोनों बच्चों को ठोकर मार दिया.
एक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. दूसरा घायल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 31 को जाम कर दिया. लगभग दो घंटे तक लगी जाम से वाहनों की लंबी कतार लग गई.मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल व बीडीओ अजय कुमार दास ने घटनास्थल पर पहुंच आक्रोशित लोगों को आश्वासन देकर शांत कराया. एसडीओ सुभाष चंद्र मंडल ने पीड़ित के परिजनों को छठ पूजा के बाद 4 लाख रूपये मुआवजा देने की घोषणा की.इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.