profilePicture

मुआवजे की मांग को ले परिजनों ने किया रोड जाम, हुई परेशानी

खगड़िया : मुंडन संस्कार कराने सिमरिया घाट जाने के दौरान हुई हादसे में एक की मौत के बाद मंगलवार को मृतक के परिजनों ने बखरी खगड़िया की मुख्य सड़क को जाम कर दिया. परिजन मुआवजा की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना पर मौक पर पहुंच एसआई धर्मेंद्र सिंह, पीके शाही, जलकौड़ा पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2019 9:06 AM

खगड़िया : मुंडन संस्कार कराने सिमरिया घाट जाने के दौरान हुई हादसे में एक की मौत के बाद मंगलवार को मृतक के परिजनों ने बखरी खगड़िया की मुख्य सड़क को जाम कर दिया. परिजन मुआवजा की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना पर मौक पर पहुंच एसआई धर्मेंद्र सिंह, पीके शाही, जलकौड़ा पंचायत के मुखिया मो अनवर अली सहित सामाजिक कार्यकर्ता डॉ रोहित शर्मा ने मृतक के परिजनों का समझा बुझाकर जाम हटाया.

उन्होंने पीड़ित परिजनों को सरकारी योजना के तहत उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद परिजनों ने जाम हटाया. मालूम हो कि बीते सोमवार को सदर प्रखंड के नवटोलिया जहांगीरा निवासी गुडन तांती के पुत्र के मुंडन संस्कार में जा रहे सुनील ठाकुर की मौत सड़क हादसे में हो गयी थी. जिसके बाद मुआवजा के लिये परिजनों से सड़क को जाम कर दिया. जिसके कारण आवागमन करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
यातायात नियमों के पालन में बरती जा रही उदासीनता
खगड़िया. लगातार बढ़ रहे वाहनों के बोझ से सड़क की स्थिति खराब होने लगी है. लोगों को राह पर चलना भी मुश्किल होता जा रहा है. प्रतिवर्ष जिले में निजी एवं व्यावसायिक वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसमें निजी वाहनों की संख्या अधिक है. एक अनुमान के अनुसार प्रतिवर्ष दो से तीन हजार निजी एवं व्यावसायिक वाहन इस अनुमंडल क्षेत्र में नये आते हैं. जिसमें अधिकांश निजी होते हैं. हालांकि कई ऐसे वाहनों का परिचालन भी बेरोक-टोक जारी है, जिससे पर्यावरण को नुकसान होता है.
जबकि पर्यावरण एवं यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़े व्यावसायिक और निजी वाहनों की बेहतरी एवं वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण की जांच के लिए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जांच का प्रमाण-पत्र देने तथा इस मामले में दोषी पाये गये वाहन मालिकों से जुर्माना वसूल करने का प्रावधान है. हालांकि जिला पुलिस द्वारा वाहनों की जांच लगातार की जा रही है. इसके बावजूद भी सड़क पर चल रहे वाहन नियमों का खुले आम उल्लंघन कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version