मुंगेर व मुश्कीपुर में होगा फुटबॉल का फाइनल

पसराहा : परबत्ता प्रखंड के बैसा पंचायत में कार्तिक मेला में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले का उद्घाटन मड़ैया थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार रतन ने फीता काटकर कर किया. बुधवार को उच्च विद्यालय बैसा के ऐतिहासिक मैदान में खचाखच भरे दर्शकों के मुंगेर वनाम मुश्कीपुर टीम के बीच मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2019 8:15 AM

पसराहा : परबत्ता प्रखंड के बैसा पंचायत में कार्तिक मेला में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले का उद्घाटन मड़ैया थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार रतन ने फीता काटकर कर किया.

बुधवार को उच्च विद्यालय बैसा के ऐतिहासिक मैदान में खचाखच भरे दर्शकों के मुंगेर वनाम मुश्कीपुर टीम के बीच मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल से लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया. दोनों टीमों लगातार गोल करने का प्रयास किया, लेकिन खेल के अंतिम समय में मुश्कीपुर की टीम एक दाग कर मुकाबला जीत लिया.
वहीं मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई. फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुरुवार को कोलबारा एवं मुशकीपुर टीम के बीच खेला जाएगा. फुटबॉल मैच के दौरान कार्तिक पूजा समिति के अध्यक्ष शिव यादव, सचिव हीरालाल चौरसिया, व्यवस्थापक मदन मोहन प्रसाद, कोषाध्यक्ष कालेश्वर चौरसिया समेत हजारों दर्शक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version