शराब के साथ महिला कारोबारी गिरफ्तार
खगड़िया : जिले के संहौली पंचायत और अलौली के गजीघाट शुम्भा में बुधवार को उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर शराब बरामद किया है. उत्पाद अधीक्षक कृष्ण मुरारी के आदेश पर की गयी छापेमारी में संहौली पंचायत के वार्ड संख्या 5 में 10 लीटर चुलाई शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया. […]
खगड़िया : जिले के संहौली पंचायत और अलौली के गजीघाट शुम्भा में बुधवार को उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर शराब बरामद किया है. उत्पाद अधीक्षक कृष्ण मुरारी के आदेश पर की गयी छापेमारी में संहौली पंचायत के वार्ड संख्या 5 में 10 लीटर चुलाई शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया. महिला की पहचान चद्रशेखर साह की पत्नी लखन देवी के रूप में की गयी.
उत्पाद इंस्पेक्टर समीर कुमार और संजय कुमार ने बताया कि महिला को शराब के साथ काली स्थान के समीप से गिरफ्तार किया गया. वहीं दूसरी ओर अलौली गजीघाट शुम्भा से तीन शराबी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार शराबी सुरेश साह, रामबहादुर सदा और बोवई सदा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी में सिपाही रंजना कुमारी, कृति कुमारी ,रामकैलाश महतो ,पंकज उदास ,जितेंद्र कुमार ,निरंजन कुमार आदि मौजूद थे.