गीता को किसने मारी गोली, किसी के पास जवाब नहीं
कुरसेला : कुरसेला थना क्षेत्र के बखरी बालू टोला की मृत महिला गीता देवी की हत्या परिवार की दूसरी अनहोनी घटना है. इस घटना के तकरीबन एक पखवारे पूर्व सोतेले पुत्र संदीप ठाकुर का दिल्ली में ट्रक से कुचल कर मौत हो चुकी है. जानकारी अनुसार खेरिया निवासी जय प्रकाश ठाकुर का गीता के साथ […]
कुरसेला : कुरसेला थना क्षेत्र के बखरी बालू टोला की मृत महिला गीता देवी की हत्या परिवार की दूसरी अनहोनी घटना है. इस घटना के तकरीबन एक पखवारे पूर्व सोतेले पुत्र संदीप ठाकुर का दिल्ली में ट्रक से कुचल कर मौत हो चुकी है.
जानकारी अनुसार खेरिया निवासी जय प्रकाश ठाकुर का गीता के साथ दूसरी शादी थी. विवाह के बाद गीता नैयहर ही रहा करती थी. पति जय प्रकाश ठाकुर की दूसरी पत्नी के माइका आना जाना होता था. बताया जाता है कि जयप्रकाश ठाकुर की पहली पत्नी ससुराल खेरिया में रहा करती है. पहली पत्नी के बेटियों का विवाह हो चुका है.
इनके दो बेटे संदीप व प्रदीप दिल्ली में रह कर परिवार का भरण पोषण किया करता था. यात्री बस में कार्य करने वाले जय प्रकाश ठाकुर का खेरिया कम आना जाना होता था. परिवार और मां के भरण पोषण की जिम्मेदारी दोनों बेटों संदीप व प्रदीप के कंधे पर आ गया था. गीता का खेरिया ससुराल से कोई वास्ता नहीं रह गया था.
खेरिया में रह रही जयप्रकाश ठाकुर की पहली पत्नी व इसके परिवार की कभी नजदिकियां नहीं हो सकी थी. पिता के द्वारा दूसरी शादी करने के बाद पहली पत्नी व बेटों ने उनसे दूरी बना ली थी. नियति के दुखद अनहोनी से तकरीबन एक पखवारे पूर्व पहली पत्नी के एक पुत्र की मौत दिल्ली में ट्रक से कुचल कर हो चुकी है. खेरिया में गीता के ससुराल पक्ष का आर्थिक रुप से माली हालात दयनीय थी.
नतीजन उसने माइका में रहकर जीवन गुजारना उचित समझा था. गांव के ग्रामीणों का कहना है कि जयप्रकाश ठाकुर का पिछले कई सालों से खेरिया आना जाना कम होता है. माइके में रहने वाली गीता को किसने और क्यों गोली मारकर हत्या की. इस बात का गांव के लोगों के पास कोई जबाब नहीं था. वजह खेरिया ससुराल से गीता का वर्षो से कोई वास्ता ही नहीं रह गया था.