जलकौड़ा-तिरासी बुढ़ी गंडक नदी पर पुल निर्माण की मांग को ले रखा उपवास

खगड़िया : सदर प्रखंड के जलकौड़ा फुटबॉल मैदान में खगड़िया-बलिया पुल निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले जलकौड़ा-तिरासी गंडक नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर एक दिवसीय उपवास रखा. उपवास कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुखिया मो. नौशाद एवं संचालन नंदकेश कुमार उर्फ मुन्ना प्रताप राही ने किया. वहीं सभा को उप मुखिया मो. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2019 9:10 AM

खगड़िया : सदर प्रखंड के जलकौड़ा फुटबॉल मैदान में खगड़िया-बलिया पुल निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले जलकौड़ा-तिरासी गंडक नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर एक दिवसीय उपवास रखा. उपवास कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुखिया मो. नौशाद एवं संचालन नंदकेश कुमार उर्फ मुन्ना प्रताप राही ने किया.

वहीं सभा को उप मुखिया मो. नौशाद ने संबोधित करते हुये कहा कि पंचायत की जनता लोकतांत्रिक तरीके से पुल निर्माण के लिए बिहार सरकार तक आवाज पहुंचाने का एक सीमा तक प्रयास करेगी.
यदि सरकार बार-बार हमारी बात को अनसुना करते रहेगी तो सरकार का कान और आंख खोलने के लिए दूसरा रास्ता भी अख्तियार किया जायेगा. उपवास कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि लगातार आवेदन-प्रतिवेदन, टेलीविजन और मिडिया के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है. पदाधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी थोपने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. उन्होंने जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि शांतिपूर्ण आंदोलन को हल्के में लेने की भूल न करें.
जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव सुधांशु यादव एवं स्वराज्य अभियान के संरक्षक विजय कुमार सिंह ने कहा कि जिस प्रकार हवा, धूप और जल न तो किसी धर्म, संप्रदाय, संगठन अथवा राजनितिक दल का होता है, उसी प्रकार पुल भी किसी खास के लिए नहीं होता है. इसलिए इस आंदोलन में शिरकत करने वाले किसी खास जाति, धर्म, संप्रदाय के नहीं है.
जब सबकी एक सोच है पुल निर्माण तो कोई ताकत नहीं जो पुल निर्माण होंने से रोक लें. सीपीएम नेता मुकेश शर्मा, राजद नेता मो. कलाम समसी ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के दो मुख्य पहलू हैं, धैर्य और अनुशासन.उपवास कार्यक्रम में पुल निर्माण संघर्ष समिति के चंद्रशेखर तांती, रामनाथ चौधरी, युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू, रालोसपा नेता वीरेन्द्र कुशवाहा, जाप आईटी सेल के जिलाध्यक्ष मनचन कुमार, मंटून सिंह, दिलीप सिंह, विभाकर पौद्दार, राधेश्याम सिंह, राजेश सिंह, मनोज कुमार, सज्जन कुमार सिंह सहित सैकड़ों महिलाएं व पुरुषों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version