13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्याज की कीमतों ने किया सेंचुरी पार, लोगों की आंखों से निकल रहे आंसू

खगड़िया/गोगरी : सब्जियों में प्याज का स्वाद लेने वाले लोग इसकी बढ़ती कीमत को देखकर इसकी खपत में कमी कर रहे हैं. पिछले तीन महीनों से प्याज के दाम आसमान छू रही है. एक ओर जहां पेट्रोल के दाम से लोग परेशान दिख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्याज के दाम पेट्रोल को आगे निकल […]

खगड़िया/गोगरी : सब्जियों में प्याज का स्वाद लेने वाले लोग इसकी बढ़ती कीमत को देखकर इसकी खपत में कमी कर रहे हैं. पिछले तीन महीनों से प्याज के दाम आसमान छू रही है. एक ओर जहां पेट्रोल के दाम से लोग परेशान दिख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्याज के दाम पेट्रोल को आगे निकल चुके है. नवंबर महीने में प्याज की कीमत जहां 60 रूपए प्रति किलो थी, वहीं दिसंबर में इसकी कीमत दोगुनी हो गई है.

जिससे लोगों के आंखों से प्याज खरीदने में आंसू निकल रहे हैं. प्याज विक्रेता मुन्ना साह, सुधांशु कुमार ने बताया कि बाहरी राज्यों से प्याज आ रहा है. महाराष्ट्र, कर्नाटक में बारिश के कारण प्याज की फसल को नुकसान पहुंचा है. इसके कारण प्याज की कीमत में उछाल आई है. शहर में 100 रुपये किलो से लेकर 120 रुपये किलो तक प्याज बिक रहा है.
उन्होंने बताया कि पिछले तीन महीनों से प्याज की बिक्री में काफी कमी देखने को मिल रही है. पहले एक दिन में कम से कम 6 बोरी प्याज बिक जाती थी, जो कि अब घटकर एक बोरी पर आ गई है. विक्रेता की मानें तो नई फसल आने के बाद कुछ दिनों में इसकी कीमत में गिरावट आ सकती है. वहीं, प्याज की खरीदारी करने आई गोगरी निवासी रेखा झा कहती हैं कि प्याज की बढ़ती कीमत से किचेन पर बुरा असर पड़ा है.
पहले जहां सौ रूपए में सब्जियों सहित प्याज भी खरीद लेती थी, वहीं अब 100 रूपए में सिर्फ एक किलो प्याज ही मिल रहा हैं. फतेहपुर निवासी कंचन देवी ने बताया कि तीन महीने पहले प्याज 30 से 35 रूपए प्रति किलो बिक रहा था. वर्तमान में इसकी कीमत तीन गुणा से भी ज्यादा बढ़ गई है. पहले पसेरी के हिसाब से प्याज की खरीदारी करती थी, अब प्याज खरीदने में आंसू निकल रहे हैं.फुदकिचक निवासी पप्पू सिंह ने बताया कि प्याज की बढ़ रही कीमतों से अब यह लोगों की थाली से दूर होता जा रहा है. गरीब तबके के लोगों ने प्याज खरीदना ही छोड़ दिया है. दुकानदार भी अब किलो के हिसाब से प्याज रख रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें