जांच टीम के समक्ष आज पेश होंगे महिला जेइ व सहायक अभियंता, पूरी मामले की हो रही जांच
खगड़िया : पीएचइडी के सहायक अभियंता द्वारा महिला जेइ से गंदी बात करने सहित प्रताड़ना से जुड़े मामले में मंगलवार को पांच सदस्यीय जांच टीम के समक्ष दोनों पक्षों की पेशी होगी. महिला जेइ की शिकायत बाद डीएम के आदेश पर डीडीसी की अध्यक्षता में गठित 5 सदस्यीय टीम पूरे मामले की जांच कर रही […]
खगड़िया : पीएचइडी के सहायक अभियंता द्वारा महिला जेइ से गंदी बात करने सहित प्रताड़ना से जुड़े मामले में मंगलवार को पांच सदस्यीय जांच टीम के समक्ष दोनों पक्षों की पेशी होगी. महिला जेइ की शिकायत बाद डीएम के आदेश पर डीडीसी की अध्यक्षता में गठित 5 सदस्यीय टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. मंगलवार को दोनों पक्षों को दिन के 11 :30 बजे डीडीसी कार्यालय में जांच टीम के समक्ष उपस्थित होकर अपना अपना पक्ष रखने के लिये बुलाया गया है.
इधर, पूरे प्रकरण में पहले से ही डीएम अनिरुद्ध कुमार ने कड़ा रुख अपनाते हुए डीडीसी की अध्यक्षता में टीम का गठन कर जांच रिपोर्ट तलब किया है. दूसरी ओर महिला जेइ की शिकायत पर बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने भी संज्ञान लेते हुए डीएम को पूरे मामले में जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई करने को कहा गया है. बताया जाता है कि महिला जेइ के द्वारा लगाये गये आरोप की गंभीरता को देखते हुए सहायक अभियंता सुनील कुमार दीपक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
सूत्रों की मानें तो कार्रवाई की प्रबल संभावना को देखते हुए मामला मैनेज करने के लिये सहायक अभियंता श्री दीपक हाथपांव मार रहे हैं. कानून के जानकार की मानें महिला अधिकारी के अपने आरोप पर अडिग रहने से सहायक अभियंता का बच पाना मुश्किल लग रहा है.
आवास पर बुला कर सहायक अभियंता करते थे गलत बात
पीएचइडी विभाग की महिला कनीय अभियंता ने बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग, डीएम को दिये आवेदन में सहायक अभियंता श्री दीपक पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. पीड़ित जेइ की मानें तो सहायक अभियंता किसी न किसी बहाने से अपने सरकारी आवास पर बार बार बुलाते थे. जहां गलत बात करते थे. महिला अधिकारी ने बताया कि सहायक अभियंता कहते हैं कि अपने हाथ से गरमागरम चाय पिला दो, सब काम आराम से हो जायेगा.
इसकी शिकायत कार्यपालक अभियंता से की गयी तो प्रताड़ना का दौर और बढ़ गया. बात बात पर डांट फटकार, कर्मियों के सामने जलील करना सहित बेवजह स्पष्टीकरण किया जाने लगा. इधर, कार्यपालक अभियंता को पूरे मामले की जानकारी रहने के बाद भी चुप रहने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
महिला जेइ ने कहा है कि वह कई बार सहायक अभियंता श्री दीपक द्वारा दिये जा रहे प्रताड़ना की शिकायत कार्यपालक अभियंता से की थीं लेकिन इसके बाद मनमानी का दौर बढ़ जाने के बाद डीएम के दरबार में शिकायत करना पड़ा. इधर, पूरे मामले में दोनों पक्षों को पत्र भेज कर जांच बोर्ड के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है. आगामी 10 दिसंबर को पीएचइडी विभाग के दोनों अधिकारियों को बुलाया गया है.
महिला जेइ के आरोप झूठे : सहायक अभियंता
महिला कनीय अभियंता (जेइ) द्वारा लगाये जा रहे सभी आरोप झूठे, बेबुनियाद, मनगढंत हैं. मंगलवार को जांच टीम के समक्ष उपस्थित होकर पूरे मामले में अपना पक्ष रखेंगे.
सुनील कुमार दीपक, आरोपित सहायक अभियंता(पीएचइडी)
जांच टीम के समक्ष पेश होंगे दोनों पक्ष
डीएम के आदेश पर पीएचइडी प्रकरण की जांच शुरु कर दी गयी है. पूरे मामले में आरोपित व पीड़ित दोनों पक्षों को नोटिस देकर पक्ष रखने के लिये पांच सदस्यीय बोर्ड के समक्ष 10 दिसंबर को बुलाया गया है. पीएचइडी के सहायक अभियंता व महिला जेइ को डीडीसी ऑफिस में मंगलवार को दिन के 11 : 30 बजे पांच सदस्यीय जांच टीम के समक्ष पेश होना है. दोनों अधिकारियों को अपना अपना पक्ष रखने के लिये बुलाया गया है. जल्द ही पूरे मामले की जांच पूरी कर रिपोर्ट डीएम को सौंप दी जायेगी.
रामनिरंजन सिंह, डीडीसी
सहायक अभियंता पर कार्रवाई होने तक जारी रहेगी लड़ाई : पीड़ित महिला जेइ
प्रताड़ना, मनमानी व महिलाओं के साथ गलत हरकत पीएचइडी के सहायक अभियंता सुनील कुमार दीपक की पुरानी आदत रही है. उनके प्रताड़ना की शिकायत कार्यपालक अभियंता से करने पर अनसूना कर दिया गया. लिहाजा, तंग आकर पूरे मामले की शिकायत डीएम से करना पड़ा. डीएम ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. ऐसे सहायक अभियंता पर कार्रवाई होने तक चैन से नहीं बैठूंगी.
पीड़ित महिला अधिकारी