चुनाव में व्यस्त थे डीडीसी, पीएचइडी प्रकरण में नहीं हुई पेशी, अब 21 को पड़ी अगली तारीख

खगड़िया : पीएचइडी के सहायक अभियंता द्वारा महिला जेइ से गंदी बात करने सहित प्रताड़ना से जुड़े मामले में मंगलवार को पांच सदस्यीय जांच बोर्ड नहीं बैठी. लिहाजा, बोर्ड के समक्ष पेश होने के लिये पहुंचे पीएचइडी के सहायक अभियंता सुनील कुमार दीपक व पीड़ित महिला जेइ को बैरंग लौटना पड़ा. बताया जाता है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2019 9:10 AM

खगड़िया : पीएचइडी के सहायक अभियंता द्वारा महिला जेइ से गंदी बात करने सहित प्रताड़ना से जुड़े मामले में मंगलवार को पांच सदस्यीय जांच बोर्ड नहीं बैठी. लिहाजा, बोर्ड के समक्ष पेश होने के लिये पहुंचे पीएचइडी के सहायक अभियंता सुनील कुमार दीपक व पीड़ित महिला जेइ को बैरंग लौटना पड़ा. बताया जाता है कि पैक्स चुनाव को लेकर मंगलवार को मतदान रहने के कारण डीडीसी निरीक्षण में व्यस्त थे. जिस कारण बोर्ड के समक्ष दोनों अधिकारियों की पेशी नहीं हो पायी.

अब 21 दिसंबर को अगली तारीख मुकर्रर की गयी है. इस दिन फिर से दोनों पक्ष को टीम के समक्ष पेश होने के लिये कहा गया है. बता दें कि महिला जेइ द्वारा सहायक अभियंता पर लगाये गये आरोप की जांच के लिये गठित टीम ने दोनों पक्षों को नोटिस भेजकर 10 दिसंबर को जांच बोर्ड के समक्ष पेश होने के लिये कहा था.
महिला जेइ की शिकायत बाद डीएम के आदेश पर डीडीसी की अध्यक्षता में गठित 5 सदस्यीय टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. मंगलवार को दोनों पक्षों को दिन के 11 :30 बजे डीडीसी कार्यालय में जांच टीम के समक्ष उपस्थित होकर अपना अपना पक्ष रखने के लिये बुलाया गया था. लेकिन डीडीसी के मतदान कार्यों में व्यस्त रहने के कारण जांच टीम नहीं बैठी.
अब 21 दिसंबर को पीएचइडी के सहायक अभियंता श्री दीपक व पीड़ित महिला जेइ साक्ष्य सहित अपना पक्ष रखने के लिये बुलाया गया है. इधर, महिला जेइ की कायत पर बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने भी संज्ञान लेते हुए डीएम को पूरे मामले में जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई के निर्देश बाद आरोप की गंभीरता को देखते हुए सहायक अभियंता श्री दीपक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
पीएचइडी विभाग की महिला कनीय अभियंता ने सहायक अभियंता श्री दीपक पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग, डीएम को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित जेइ ने अपने आवेदन में कहा है कि सहायक अभियंता श्री दीपक किसी न किसी बहाने से अपने सरकारी आवास पर बार बार बुला कर गंदी बात करते थे.
गलत काम करवाना चाहते थे. कार्यपालक अभियंता से की गयी शिकायत अनसूनी कर दी गयी. इधर, सहायक अभियंता द्वारा दिये जा रहे प्रताड़ना व मनमानी लगातार बढ़ते ही जाने के बाद डीएम से मिलकर लिखित शिकायत की गयी. हालांकि सहायक अभियंता ने महिला जेइ के आरोप को झूठा बताया है. फिलहाल, पूरे मामले की जांच डीडीसी की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय टीम कर रही है.
अब 21 दिसंबर को पेश होंगे दोनों पक्ष : डीडीसी
डीएम के आदेश पर पीएचइडी प्रकरण की जांच के लिये मंगलवार को दोनों पक्षों को बुलाया गया था. पीएचइडी के सहायक अभियंता व महिला जेइ को डीडीसी ऑफिस में मंगलवार को दिन के 11 : 30 बजे पांच सदस्यीय जांच टीम के समक्ष पेश होना लेकिन पैक्स चुनाव को लेकर मतदान में व्यस्त रहने के कारण अब 21 दिसंबर को पीएचइडी के दोनों अधिकारी को बुलाया गया है. है. जल्द ही पूरे मामले की जांच पूरी कर रिपोर्ट डीएम को सौंप दी जायेगी.
रामनिरंजन सिंह, डीडीसी.
अगली तारीख पर खोलेंगे सहायक अभियंता की पोल : पीड़ित महिला जेइ
10 दिसंबर को पूरे मामले की जांच कर रही टीम के समक्ष पेश होने के लिये बुलाया गया था. लेकिन पैक्स चुनाव के लिये हो रहे मतदान में डीडीसी के व्यस्त रहने के कारण मंगलवार को पूरे मामले की सुनवाई बोर्ड के समक्ष नहीं हो सकी. अब अगली तारीख 21 दिसंबर को जांच बोर्ड के समक्ष सहायक अभियंता सुनील कुमार दीपक के सारे काले कारनामे की पोल खोलेंगे.
पीड़ित महिला अधिकारी.
झूठे आरोप लगा रही महिला जेइ : सहायक अभियंता
महिला जेइ द्वारा लगाये जा रहे सभी आरोप झूठे, मनगढ़ंत हैं. मंगलवार को जांच टीम के समक्ष उपस्थित होने के लिये गये थे. अब अगली तिथि को जांच टीम के समक्ष पूरे मामले में अपना पक्ष रखेंगे.
सुनील कुमार दीपक, आरोपित सहायक अभियंता(पीएचइडी)

Next Article

Exit mobile version