थाना से 100 मीटर दूर यूनियन बैंक का रोशनदान तोड़ घुसे चोर
परबत्ता : यूनियन बैंक का रोशनदान तोड़ कर मंगलवार की रात चोर प्रवेश कर गये. लेकिन काफी प्रयास के बाद भी लॉकर नहीं खुलने के कारण चोरी की घटना विफल हो गयी. मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने बैंक पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इस क्रम में सीसीटीवी फुटेज […]
परबत्ता : यूनियन बैंक का रोशनदान तोड़ कर मंगलवार की रात चोर प्रवेश कर गये. लेकिन काफी प्रयास के बाद भी लॉकर नहीं खुलने के कारण चोरी की घटना विफल हो गयी. मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने बैंक पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
इस क्रम में सीसीटीवी फुटेज का भी मदद लिया गया. फुटेज में एक व्यक्ति की हरकतें कैमरे में कैद हो गयी है. फिलहाल इस फुटेज की मदद से पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई. शाखा प्रबंधक विरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत पुलिस से की गयी है. साथ ही सुरक्षा की समीक्षा को लेकर मुख्य ब्रांच से सुरक्षा पदाधिकारी आने वाले हैं..
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घटना में शामिल चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. बताते चलें की यूनियन बैंक लगातार चोरों के निशाने पर रहा है. पूर्व में भी चोरों ने इस बैंक को अपना निशाना बनाया था. हालांकि तब भी चोर को असफलता हाथ लगी थी. जिसका खुलासा अबतक नहीं हो पाया है. इस बार भी चोर अंदर तो पहुंच गये लेकिन उसे कुछ हाथ नहीं लगा.