विकास के साथ-साथ करते हैं समाज सुधार का भी काम : नीतीश कुमार
खगड़िया/गोगरी : जल-जीवन-हरियाली यात्रा के छठे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड के तेलिहार पंचायत स्थित वार्ड छह में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जागरूकता सम्मेलन को संबोधित किया. जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को सर्दी के बावजूद सभा में आने के लिये […]
खगड़िया/गोगरी : जल-जीवन-हरियाली यात्रा के छठे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड के तेलिहार पंचायत स्थित वार्ड छह में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जागरूकता सम्मेलन को संबोधित किया. जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को सर्दी के बावजूद सभा में आने के लिये आभार जताया. उन्होंने कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों की व्यवस्था जल्द होगी. उन्होंने कहा कि हमारा सपना और उद्देश्य न्याय के साथ विकास करना है. हमने समाज के सभी तबकों का विकास किया है.
स्कूलों में अब लड़के लड़कियों की संख्या हो गयी है बराबर
मुख्यमंत्री ने कहा कि साइकिल योजना से लड़कियां स्कूलों से जुड़ी. स्कूलों में अब लड़के-लड़कियों की संख्या बराबर हो गयी है. पंचायती राज में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया. बिहार पुलिस में 35 फीसदी महिलाओं को आरक्षण दिया. हर घर के बाद अब किसानों को बिजली कनेक्शन देने पर काम हो रहा है. दिसंबर के अंत तक वादा के अनुसार बिजली के जर्जर तार बदल दिये गये और जहां बचा है
इसपर तेजी से काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस साल तक हर घर में नल का जल पहुंच जायेगा. आने वाले समय में हर टोले तक पक्की सड़क हो जायेगी. हम विकास के साथ-साथ समाज सुधार का भी काम करते हैं. सभी पंचायतों में 9वीं क्लास तक की पढ़ाई होगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं की मांग पर बिहार में शराबबंदी लागू की. मुख्यमंत्री ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली मिशन मोड पर लागू किया जा रहा है. इस अभियान में 24500 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
कार्यक्रम को पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय, सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, विधान पार्षद सोनेलाल मेहता, बेलदौर विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल,परबत्ता विधायक रामानंद प्रसाद सिंह, खगड़िया विधायक पूनम देवी यादव ने भी लोगों को संबोधित किया. मौके पर, अलौली विधायक चंदन कुमार, जदयू नेता डॉ संजीव कुमार, युवा नेता साम्मवीर समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.