13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनकनी बढ़ने से घरों में दुबके रहे लोग, दिन भर छाया रहा बादल, पारा पहुंचा आठ डिग्री पर

खगड़िया/गोगरी : पछिया हवा चलने के कारण लोगों को कनकनी से राहत नहीं मिली है. सोमवार को दिनभर धूप नहीं निकलने के कारण व पछिया हवा के कारण दिन भर कनकनी से लोग परेशान रहें. बीते दिनों बारिश होने के कारण लोगों को उम्मीद जगी थी कि बादल फट जायेगा और मौसम साफ हो जायेंगे. […]

खगड़िया/गोगरी : पछिया हवा चलने के कारण लोगों को कनकनी से राहत नहीं मिली है. सोमवार को दिनभर धूप नहीं निकलने के कारण व पछिया हवा के कारण दिन भर कनकनी से लोग परेशान रहें. बीते दिनों बारिश होने के कारण लोगों को उम्मीद जगी थी कि बादल फट जायेगा और मौसम साफ हो जायेंगे. बूंदाबांदी के बाद भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली है. मौसम वैज्ञानिक डॉ ए सत्तार के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक मौसम के शुष्क रहेगा. इस दौरान कभी पछिया व कभी पूरवा हवा पांच से आठ किलोमीटर की स्पीड से चलेगा. मौसम में बादल छाए रहेंगे.

कभी धूप निकलेगी, तो कभी मौसम में बादल छा जाएगा. इस दौरान कभी हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी की स्थिति बनी रह सकती है. कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. डॉ. ए सत्तार ने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 8 डिग्री था. न्यूनतम तापमान व धूप नहीं निकलने के कारण लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली.
हीटर, गीजर व गर्म कपड़ों की जमकर हुई खरीदारी
दिसंबर ख़त्म होने के बाद एका-एक ठंड बढ़ने से जिले के लोगों ने हीटर, गीजर व गर्म कपड़ों की खूब खरीदारी की. इलेक्ट्रॉनिक व गर्म कपड़ों के दुकानदारों ने बताया कि शुरू में लगा कि इस बार बाजार ज्यादा नहीं चलेगा. लेकिन, 20 दिसंबर के बाद एकाएक ठंड बढ़ने से बाजार में हीटर, गीजर व गर्म कपड़ों की मांग एका-एक बढ़ गई. गोदाम में दो वर्षों से रखे सामान भी कम पड़ गया. इसके बाद कश्मीर व बंगाल से तत्काल सामान मंगाकर ग्राहकों को सामान की आपूर्ति की गई.
ठंड से नहीं मिल रही राहत
जनवरी माह में अब तक आमजनों को शीतलहर भरी ठंड से तनिक भी राहत नहीं मिल पायी है. हाल यह है कि सोमवार को भी न्यूनतम तापमान आठ डिग्री तथा अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रहा. लोग गर्म कपड़ों में ही दिन भर लिपटे रहे. सुबह की शीतलहरी तथा शाम की कनकनी लोगों को परेशान करती रही. लोग किसी तरह से अलाव का सहारा लेकर ठंड से जंग लड़ने को विवश हैं.
कोहरे से यातायात प्रभावित
पिछले एक सप्ताह से कोहरे का कहर जारी है. दिन में 12 बजे से शाम पांच बजे तक कोहरे का असर नहीं के बराबर रहता है, लेकिन शाम होते ही कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहनों की आवाजाही थम सी जाती है. दिन में भी वाहन चालक लाइट जलाकर चल रहे हैं. सड़कों पर वैसे ही वाहनों को गुजरते देखा जाता है जिसमें फॉगकटर लाइटें लगी रहती है लेकिन उन वाहनों की रफ्तार भी काफी कम होती है. कोहरे का सबसे व्यापक असर सुबह में देखने को मिलता है.
कंबल के आस में कहीं फिर से बीत ना जाये ठंड
महेशखूंट/गोगरी. सर्दी मौसम की शुरुआत हो गयी है और ठंड ने अपना प्रकोप दिखाना भी शुरू कर दिया है. ठंड को देखते हुए लोग कंबल-रजाई आदि की भी व्यवस्था में लग गये हैं. सामर्थ्यवान लोग इसे लेकर व्यवस्था को फाइनल रूप दे दिया है. लेकिन नगर पंचायत गोगरी में गरीब लोगों के लिए ठंड से बचाव करना मुश्किल हो रहा है.
ठंड को देखते हुए गरीब लोगों के सुविधार्थ सरकार के द्वारा भी प्रावधान किया जाता रहा है. अधिकारियों के कार्यकलाप से सरकार की कंबल योजना शत-प्रतिशत सफल होता नहीं प्रतीत होता है. सर्दियों के मौसम में नगर पंचायत की ओर से भी गरीबों के बीच कंबल बांटे जाने का प्रावधान है.
इसे लेकर नगर पंचायत की ओर से कोई सार्थक पहल होता नहीं दिख रहा है. जिससे यह संभवना प्रबल होता लग है कि कहीं फिर पिछले वर्ष की तरह कंबल बांटते-बांटते ठंड न बीत जाये. बताते चलें कि सरकारी प्रावधान के अनुसार सरकारी विभाग तथा नगर पंचायत के सामंजस्य से गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को ठंड से बचाने के लिए मुफ्त कंबल वितरित किया जाना है.
नहीं मिल सका था कंबल से लाभ
कंबल वितरण को लेकर जब बीते वर्षों के लाभुकों से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तब कंबल वितरण को लेकर कई बातें सामने आयी. लाभुकों ने बताया कि बीते साल वर्ष 2017-18 में भी नगर पंचायत के द्वारा कंबल का वितरण तो किया गया था, लेकिन कंबल वितरण में हुई देर के कारण इसका पूरा लाभ गरीबों को नहीं मिल सका.
उन्होंने बताया कि अगर नगर पंचायत या सरकारी विभागों को कंबल का वितरण करना ही है तो ठंड आगमन के दौरान ही कंबल वितरित कर देना चाहिए. ताकि उसे प्राप्त करने वाले लोग समुचित लाभ उठा सके. लोगों ने ससमय कंबल वितरित करवाने की मांग किया है.
कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार ने बताया कि कम्बल खरीददारी को लेकर योजना बनाया जा रहा है और जल्द ही गरीबों के बीच कम्बल का वितरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें