अलौली व चौथम थानाध्यक्ष पर गिर सकती है गाज, गुंजन को मिला मानसी थाने की कमान
खगड़िया : नये साल की पहली क्राइम मीटिंग बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित की गयी. एसपी मीनू कुमारी ने वर्षवार अपराध की ग्राफ की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान एसपी ने पाया की वर्ष 2018 की तुलना में वर्ष 2019 में अलौली व चौथम थाना क्षेत्र में हत्या और लूट की घटनाएं बढ़ी […]
खगड़िया : नये साल की पहली क्राइम मीटिंग बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित की गयी. एसपी मीनू कुमारी ने वर्षवार अपराध की ग्राफ की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान एसपी ने पाया की वर्ष 2018 की तुलना में वर्ष 2019 में अलौली व चौथम थाना क्षेत्र में हत्या और लूट की घटनाएं बढ़ी है.
क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी ने पाया की अलौली थाना क्षेत्र में वर्ष 2018 में मात्र 4 हत्याएं हुई थी. जबकि वर्ष 2019 में 12 हत्याएं हुई. वहीं चौथम थाना क्षेत्र में वर्ष 2018 में 5 हत्याएं हुई. जबकि वर्ष 2019 में 11 हत्याएं हुई है. एसपी ने क्राइम मीटिंग के दौरान लगातार हत्या व लूट की हुई घटनाओं को लेकर कई थानाध्यक्षों को पाठ पढ़ाया.
एसपी ने अपराध नियंत्रण के लिए प्रतिदिन दो घंटे वाहन चेकिंग अभियान चलाने का आदेश थानाध्यक्षों को दिया. मालूम हो कि अपराध नियंत्रण के लिये दो दिन चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में 85 हजार रुपये की वसूली हुई थी. पुलिस अधीक्षक ने पेट्रोलिंग में लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्षों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही.
उन्होंने गंगौर, चित्रगुप्तनगर, महेशखूंट, परबत्ता, पौरा ओपी, अलौली, बेलदौर, चौथम आदि थाना में प्रतिदिन रात को पेट्रोलिंग करने का आदेश दिया. साथ ही एसपी ने कहा कि जीपीएस लगी वाहन से ही प्रतिदिन पेट्रोलिंग करें. उन्होंने कहा कि जिस थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं होगी, वहां के पुलिस अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
एसपी ने अलौली व चौथम थानाध्यक्ष से जवाब तलब किया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर दोनों थानाध्यक्षों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि अलौली थाना क्षेत्र में वर्ष 2019 में 12 हत्याएं तथा चौथम थाना क्षेत्र में 11 हत्याएं हुई है. एसपी ने क्राइम मीटिंग के दौरान अपराध नियंत्रण से संबंधित कई टिप्स भी दिये. साथ ही आर्म्स बरामदगी व शराब कारोबारी पर हुई कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया है.
मानसी थाना की कमान एसआई गुंजन कुमार को दिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मानसी थानाध्यक्ष लंबी छुट्टी पर गये हैं. मानसी थाना की कमान गुंजन कुमार को दिया गया है.
चोरी की घटना पर एसपी ने दिखायी नाराजगी
ठंड के मौसम में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर पुलिस अधीक्षक ने कड़ी चेतावनी दी है. एसपी ने कहा कि चोरी की घटनाओं पर अविलंब नियंत्रण लगावें.
जिस थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं होगी. माना जायेगा वहां रेगुलर पेट्रोलिंग नहीं की जा रही है. एसपी ने जीपीएस लगी वाहन से पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया. साथ ही दोनों सर्किल इंस्पेक्टर से लगातार मोनेटिरंग करने का निर्देश दिया. मौके पर मुख्यालय डीएसपी अमरकांत झा, सदर डीएसपी आलोक रंजन, नगर थानाध्यक्ष, चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष सहित सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.