profilePicture

फाइनल मैच में बरौनी ने गोड्डा को हरा जीता शील्ड

पसराहा : थाना क्षेत्र के देवठा गांव में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय मेला का समापन गुरूवार को किया गया. मेला समापन के दिन फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. जिसमें झारखंड की गोड्डा टीम बनाम बरौनी के बीच मैच हुआ. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच में दर्शकों ने जमकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2020 5:26 AM

पसराहा : थाना क्षेत्र के देवठा गांव में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय मेला का समापन गुरूवार को किया गया. मेला समापन के दिन फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. जिसमें झारखंड की गोड्डा टीम बनाम बरौनी के बीच मैच हुआ. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच में दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया.

दोनों टीमों के खिलाड़ी मध्यांतर तक गोल करने की कोशिश करते रहे. इस दौरान दर्शकों का रोमांच बढ़ता रहा. काफी मशक्कत के बाद दोनों टीमों द्वारा एक एक गोल दागा गया. जिसके बाद बराबरी का स्कोर होने पर दर्शकों में मैच के प्रति और भी रोमांचक बढ़ गया. दर्शक खिलाड़ियों का हौसला आफजाई तालियां बजाकर कर रहे थे.
इसी बीच बरौनी की टीम ने गोड्डा पर एक गोल दाग कर अपनी टीम को 2-1 से बढ़त दिलाते हुए जीत दर्ज की. टूर्नामेंट का विजेता बरौनी की टीम को घोषित किया गया. जिसके बाद अतिथियों द्वारा विजेता टीम के खिलाड़ी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. मैच समाप्ति के बाद मेला में ग्रामीण कलाकारों द्वारा दो दिवसीय नाटक का मंचन किया गया. जिसे देखने सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ देर शाम लगी रही.

Next Article

Exit mobile version