Loading election data...

डूबने से मां-बेटे की मौत

परबत्ता (खगड़िया) : प्रखंड के माधवपुर पंचायत अंतर्गत मुरादपुर गांव के निकट वीरपुर टोला पुल पर से फिसल कर बुधवार को दोपहर में एक महिला तथा उसके चार वर्षीय पुत्र की डूबने से मौत हो गयी. अब तक शव बरामद नहीं हुआ है. बुधवार को राज किशोर दास की 35 वर्षीय पत्नी क्रांति देवी अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 8:47 AM
परबत्ता (खगड़िया) : प्रखंड के माधवपुर पंचायत अंतर्गत मुरादपुर गांव के निकट वीरपुर टोला पुल पर से फिसल कर बुधवार को दोपहर में एक महिला तथा उसके चार वर्षीय पुत्र की डूबने से मौत हो गयी. अब तक शव बरामद नहीं हुआ है.
बुधवार को राज किशोर दास की 35 वर्षीय पत्नी क्रांति देवी अपने दो पुत्रों के साथ गंगा की सहधारा में बने पुल पर स्नान करने तथा कपड़े धोने के लिये गयी थी. क्रांति देवी कपड़े धो रही थी, तभी उसका छोटा पुत्र चार वर्षीय विशाल कुमार खेलते-खेलते पुल पर से फिसल कर गहरे पानी में चला गया. इस घटना को अपनी आंखों से घटते देख बालक की मां अपने बच्चे को बचाने के लिये पानी में कूद गयी.
इस घटना में मां-बेटा दोनों डूब गये. उनके दूसरे पुत्र ने गांवों वालों को घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना सीओ शैलेंद्र कुमार तथा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार को दिया तथा अपने स्तर से दोनों को गहरे पानी में ढूंढने का प्रयास शुरू किया. स्थानीय गोताखोरों को इस खोज अभियान में घंटो प्रयास के बावजूद असफलता हाथ लगी.
मदद को आयी एसडीआरएफ की टीम : सीओ शैलेंद्र कुमार की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने शवों को खोजने का अभियान शुरू किया. एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर गणोश ओझा ने बताया कि टीम के प्रशिक्षित जवान शीघ्र ही शवों को ढूंढ निकालेंगे.

Next Article

Exit mobile version