नहीं हुआ मानदेय का भुगतान
काम करवा कर अगर कोई और व्यक्ति मजदूरी न दे तो इसे अपराध की श्रेणी में रखा जायेगा, लेकिन सरकारी विभाग काम कराने के बाद भी मजदूर/सेवक को पैसा न दे तों इसे क्या कहा जायेगा? मानसी प्रखंड के चुकती गांव की उत्प्रेरक को दो वर्ष के मानदेय भुगतान के लिए काफी समय से चक्कर […]
काम करवा कर अगर कोई और व्यक्ति मजदूरी न दे तो इसे अपराध की श्रेणी में रखा जायेगा, लेकिन सरकारी विभाग काम कराने के बाद भी मजदूर/सेवक को पैसा न दे तों इसे क्या कहा जायेगा? मानसी प्रखंड के चुकती गांव की उत्प्रेरक को दो वर्ष के मानदेय भुगतान के लिए काफी समय से चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.
गुरुवार को थक हार कर स्वयं सहायता समूह की महिला उत्प्रेरक मंजुला देवी डीएम के जनता दरबार पहुंची व अपनी व्यथा डीएम को सुनाई. महिला ने कहा कि उन्हें दो वर्ष का मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है. मानदेय भुगतान के लिए वे डीडीसी तथा प्रखंड कार्यालय के कई बार चक्कर लगा चुकी हैं. हर बार पदाधिकारियों के द्वारा उन्हें आश्वासन तो दिया जाता है, किंतु अब तक उन्हें बकाये मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. इससे वे परेशान हैं. जनता दरबार में आयी सदर प्रखंड के बेला सिमरी निवासी विधवा रिंकू देवी की भी शिकायत कुछ इस तरह की थी. डीएम राजीव रोशन को दिये आवेदन में उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान की राशि के लिए 18 माह पूर्व उन्होंने श्रम कार्यालय में आवेदन दिया था. अनुदान की राशि तो नहीं मिली जब वे पूछने व पता लाने श्रम कार्यालय जाती है तो बड़ा बाबू झल्ला उठते हैं. जनता दरबार में इंदिरा आवास योजना में गड़बड़ी की भी ढेर सारी शिकायतें सामने आयी. चम्मन टोला, दुर्गापुर निवासी संजो देवी, लुचो यादव सहित कुछ अन्य लोगों ने इंदिरा आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत डीएम से की.
गोगरी पंचायत के खोखा यादव, कारे राय, भगत सिंह, तारा देवी, शंकर सिंह सहित 18 लोगों ने सरपंच विनोद सिंह का हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया है. इसमें इन्होंने पंचायत के मुखिया, बीडीओ तथा एनएसी के डीलर पर फर्जी तरीके से राशन कार्ड के आधार पर खाद्यान्न उठाव करने का आरोप लगाया. आवेदन में इन लोगों ने कहा है कि हाथ से ही राशन कार्ड को भरकर खाद्यान्न का बंदरबांट किया जा रहा है. जनता दरबार में अपर समाहर्ता एमएच रहमान, डीएसओ डीएन झा, डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी, वरीय उपसमाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा, संजीव चौधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्याम बाबू राम, एलडीएम सजल चटराज आदि उपस्थित थे.