मानव तस्करी है गंभीर समस्या

नगर क्षेत्र के एक विवाह भवन में दो दिवसीय कार्यशाला का समापन गुरुवार को हुआ. पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए मानव तस्करी की रोकथाम के लिए कई बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. वहीं स्वयं सेवक संगठन के लोगों को फिल्म के माध्यम से ऐसे अपराधों पर लगाम लगाने के गुर बताये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2014 2:56 AM

नगर क्षेत्र के एक विवाह भवन में दो दिवसीय कार्यशाला का समापन गुरुवार को हुआ. पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए मानव तस्करी की रोकथाम के लिए कई बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. वहीं स्वयं सेवक संगठन के लोगों को फिल्म के माध्यम से ऐसे अपराधों पर लगाम लगाने के गुर बताये गये.

समापन के दौरान डीएम राजीव रोशन व एसपी किम ने कार्यशाला में मौजूद पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मानव तस्करी एक गंभीर समस्या है. समाज के बच्चे को प्रलोभन देकर दूसरे प्रदेश ले जाकर दैनिक मजदूरी के नाम पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए विवश किया जा रहा है. उन्होंने ऐसे कांडों के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अनुसंधान के दौरान सक्रिय रहने की बातें कही. जबकि सुदूर ग्रामीण इलाके के लोगों को इस भीषण समस्या के लिए जागरूक होना पड़ेगा. जिससे हमारे समाज के बच्चों का शोषण नहीं हो सके.

मौके पर एएसपी रवि रंजन, ऑपरेशन एएसपी विमलेश चंद्र झा, गोगरी डीएसपी संजय कुमार झा, इंस्पेक्टर उमा शंकर प्रसाद, गोगरी इंस्पेक्टर तारणी सिंह, नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, दुर्गेश राम, ललन यादव, अभिषेक, राम उदय तिवारी, शशि कुमार, विश्वरंजन, मणी भूषण, राजेश कुमार, रंजीत रजक, सुनील सहनी, सिंटू झा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version