रेलवे एक्ट में 16 लोग धराया
16 अभियुक्तों के विरुद्ध आरपीएफ में मामला दर्ज कर रेलवे न्यायालय में पेश किया गया
खगड़िया. आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम, सहायक उप निरीक्षक रणबीर कुमार, आरक्षी विक्रम कुमार आजाद द्वारा स्टेशन व सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग के दौरान 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें चार लोगों को रेलवे परिसर में खाद्य पदार्थ बिक्री, एक को स्टेशन परिसर में प्रवेश, तीन लोगों को सर्कुलेटिंग एरिया में नो पार्किंग जोन में बाइक खड़ा, छह लोगों को महिला कोच में सफर, दो लोगों को चैन पुलिंग कर ट्रेन रोकने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया. सभी गिरफ्तार 16 अभियुक्तों के विरुद्ध आरपीएफ में मामला दर्ज कर रेलवे न्यायालय में पेश किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है