खगड़िया : डीआरडीए कर्मियों का कलम बंद हड़ताल मंगलवार को पांचवें दिन जारी रहा. डीडीसी द्वारा किये गये दुर्व्यवहार के विरोध में डीआरडीए के सभी अनुबंध के आधार पर कार्यरत मनरेगा के साथ-साथ कुछ अन्य कर्मी भी बीते शुक्रवार से ही हड़ताल पर चले गये हैं. कुछ कर्मियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि डीडीसी द्वारा 13 जून को उन लोगों के साथ अपशब्द का प्रयोग किया गया था. जिसके विरोध में वे लोग कलमबंद हड़ताल पर चले गये हैं.
इन कर्मियों के हड़ताल पर रहने के कारण मनरेगा, इंदिरा आवास योजना, कंप्यूटर के सभी कार्य व जनशिकायत से संबंधित मामले ठप पड़े हुए हैं. इधर, डीडीसी ने कर्मियों के इस आरोप को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि सभी कर्मियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का सख्त निर्देश दिया गया है.