30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल पांचवें दिन भी जारी

खगड़िया : डीआरडीए कर्मियों का कलम बंद हड़ताल मंगलवार को पांचवें दिन जारी रहा. डीडीसी द्वारा किये गये दुर्व्‍यवहार के विरोध में डीआरडीए के सभी अनुबंध के आधार पर कार्यरत मनरेगा के साथ-साथ कुछ अन्य कर्मी भी बीते शुक्रवार से ही हड़ताल पर चले गये हैं. कुछ कर्मियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर […]

खगड़िया : डीआरडीए कर्मियों का कलम बंद हड़ताल मंगलवार को पांचवें दिन जारी रहा. डीडीसी द्वारा किये गये दुर्व्‍यवहार के विरोध में डीआरडीए के सभी अनुबंध के आधार पर कार्यरत मनरेगा के साथ-साथ कुछ अन्य कर्मी भी बीते शुक्रवार से ही हड़ताल पर चले गये हैं. कुछ कर्मियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि डीडीसी द्वारा 13 जून को उन लोगों के साथ अपशब्द का प्रयोग किया गया था. जिसके विरोध में वे लोग कलमबंद हड़ताल पर चले गये हैं.

इन कर्मियों के हड़ताल पर रहने के कारण मनरेगा, इंदिरा आवास योजना, कंप्यूटर के सभी कार्य व जनशिकायत से संबंधित मामले ठप पड़े हुए हैं. इधर, डीडीसी ने कर्मियों के इस आरोप को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि सभी कर्मियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का सख्त निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें