रेलवे एक्ट उल्लंघन मामले में 17 गिरफ्तार
स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके झा के नेतृत्व में शुक्रवार को यात्री सुरक्षा को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया
मानसी. स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके झा के नेतृत्व में शुक्रवार को यात्री सुरक्षा को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें रेलवे अधिनियम के विभिन्न धाराओं में 17 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके झा ने बताया कि मानसी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया गया. जिसमें अवैध रुप से भेडिंग करने के जुर्म में दो व्यक्ति, महिला कोच में अवैध रुप से यात्रा करते 11, दिव्यांग बोगी से तीन व्यक्ति एवं एसएलआर बोगी से एक व्यक्ति सहित कुल 17 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. सभी गिरफ्तार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है