बिहार ब्लड डोनर्स एसोसिएशन की 17 मांगें पूरी, हर्ष

एडीएम गया ने मधस्यता करते हुए बीएसएसीएस के अधिकारियों से वार्तालाप मांगों को पूरा किया

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 11:45 PM

खगड़िया. बीएसएसीएस ने रक्तदाताओं के बिहार ब्लड डोनर्स एसोसिएशन की 21 सूत्री मांगों पर मोहर लगा दी है. बिहार में स्वैच्छिक रक्तदान को नियंत्रित करने वाली सरकारी संस्था बिहार स्टेट एंड्स कंट्रोल सोसाइटी ने बीबीडीए की 21 सूत्री मांगों में 17 मांगों पर शनिवार को मोहर लगा दी है. बीबीडीए के संगरक्षक पैनल के सदस्य मनीत सिंह मन्नू ने बताया कि 21 सूत्री मांगों को लेकर बीबीडीए की टीम गया जिले के गांधी मैदान गेट संख्या सात पर 20 दिनों से धरने पर बैठी थी. एडीएम गया ने मधस्यता करते हुए बीएसएसीएस के अधिकारियों से वार्तालाप मांगों को पूरा किया. मौके पर बीबीडीए के संयोजक सोनी कुमार वर्मा, संरक्षक नीरज गोयनका, बादल सिंह, नंदकिशोर, संदीप सागर, रानी शर्मा, पुष्पलता, शैलेंद्र सिंह, अभिषेक झा, रौशन कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version