छेड़खानी मामले में आरोपी गिरफ्तार
बेलदौर. थाना क्षेत्र के उसराहा चौक पर महादलित युवती के साथ छेड़खानी के नामजद दूसरे आरोपी को पुलिस ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार मंगलवार को माली निवासी नामजद अभियुक्त पिंटू यादव को उसराहा ऑटो स्टैंड पर गिरफ्तार किया. मालूम हो कि माली गांव की पुनर्वास मुसहरी निवासी एक शादीशुदा युवती […]
बेलदौर. थाना क्षेत्र के उसराहा चौक पर महादलित युवती के साथ छेड़खानी के नामजद दूसरे आरोपी को पुलिस ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार मंगलवार को माली निवासी नामजद अभियुक्त पिंटू यादव को उसराहा ऑटो स्टैंड पर गिरफ्तार किया. मालूम हो कि माली गांव की पुनर्वास मुसहरी निवासी एक शादीशुदा युवती ने पिंटू यादव एवं रोहित राम पर रात में घर में घुस कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इसकी शिकायत थाने 18 जुलाई को दर्ज करायी गयी. उक्त मामले में घटना के दौरान ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये एक अभियुक्त रोहित राम को पुलिस ने जेल भेज दिया था, जबकि दूसरा आरोपी पिंटू भागने में सफल हो गया था.