कर्मी कमी से बैंक मे ंबढ़ी परेशानी
महेशखूंट. कर्मी की कमी के कारण एसबीआइ के खाताधारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राशि निकासी में खाताधारियों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. एसबीआइ महेशखूंट, बेलदौर, गोगरी के शाखा में खाताधारियों की संख्या अधिक रहने के कारण काउंटर पर भीड़ रहती है. जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ता है.प्रभात खबर डिजिटल […]
महेशखूंट. कर्मी की कमी के कारण एसबीआइ के खाताधारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राशि निकासी में खाताधारियों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. एसबीआइ महेशखूंट, बेलदौर, गोगरी के शाखा में खाताधारियों की संख्या अधिक रहने के कारण काउंटर पर भीड़ रहती है. जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ता है.