गुरु गोष्ठी में प्रधानों को मिला टास्क
चौथम. प्रखंड के बीआरसी भवन में मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के 134 विद्यालय प्रधानाध्यापकों का विद्यालय में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा आधारित सबक पूरा करने का निर्देश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी राम कुमार सिंह, अभियंता अमरेंद्र कुमार ने दिया. निर्देश के तहत पोशाक राशि के लिए […]
चौथम. प्रखंड के बीआरसी भवन में मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के 134 विद्यालय प्रधानाध्यापकों का विद्यालय में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा आधारित सबक पूरा करने का निर्देश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी राम कुमार सिंह, अभियंता अमरेंद्र कुमार ने दिया. निर्देश के तहत पोशाक राशि के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति के मापदंड आधारित विद्यालय बच्चों की सूची, रसोइया के खाता संचालन के फारमेट जमा करने, छात्रवृत्ति के लिए जाति आधारित कोटि वार बच्चों की सूची, हाथ की सफाई के लिए पानी टंकी निर्माण के विभाग द्वारा आवंटित 10,600 रुपये की उपयोगिता प्रपत्र जमा करने का निर्देश दिया गया. वर्ष 2010 -11 में विभाग द्वारा देय राशि की उपयोगिता प्रपत्र जमा करने, कैंप में नियोजित शिक्षक का पासबुक छाया प्रति, अनुपस्थिति विवरणी सहित मास्टर डाटा एलपीसी जमा करने का निर्देश दिया गया. भूमिहीन विद्यालय के प्रधानाध्यापक भूमि की उपलब्धता का रिपोर्ट जमा करने को कहा गया है. गोष्ठी में बीआरपी हरिनंदन पासवान, चंद्रशेखर सिंह, प्रखंड एमडीएम प्रभारी कुंदन प्रधानाध्यापक मणिकांत ठाकुर, विपिन कुमार, शैलेंद्र, शंभु उपस्थित थे.