कोल्ड बॉक्स में डाल दिया गया आरडीडी का पत्र

खगडि़या. शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक मुंगेर प्रमंडल के रंजीत प्रसाद नारायण सिन्हा के निर्देश पत्र को डीइओ श्याम बाबू राम ने कोल्ड बॉक्स में डाल दिया है. निर्देश पत्र के पत्रांक 1351 में कहा गया है कि माध्यमिक शिक्षा बिहार पटना के पत्रांक 534 के कंडिका एक में नव उत्क्रमित उच्च विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:05 PM

खगडि़या. शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक मुंगेर प्रमंडल के रंजीत प्रसाद नारायण सिन्हा के निर्देश पत्र को डीइओ श्याम बाबू राम ने कोल्ड बॉक्स में डाल दिया है. निर्देश पत्र के पत्रांक 1351 में कहा गया है कि माध्यमिक शिक्षा बिहार पटना के पत्रांक 534 के कंडिका एक में नव उत्क्रमित उच्च विद्यालय के संचालन हेतु संबंधित मध्य विद्यालय के संचालन के लिए संबंधित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक/ प्रभारी को संचालित करने का प्रावधान है, तो फिर डीइओ श्री राम द्वारा किन पदाधिकारी के निर्देश पर ज्ञापांक 2802, दिनांक आठ अक्तूबर 2014 को मध्य विद्यालय हरदासचक से स्थानांतरण कर मध्य विद्यालय सह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मेघौना किया है. जबकि उक्त विद्यालय में पदस्थापित प्रधानाचार्य श्रवण पासवान प्रतिनियुक्त हैं. वहीं जून 2014 को ही बिहार सरकार के शिक्षा विभाग पटना के द्वारा स्थानांतरण पर रोक लगाते हुए निर्देशित किया गया है कि स्थानांतरण को लेकर बिहार शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन में विशेष परिस्थिति में किया जाना है. इसलिए आरडीडी मुंगेर ने विभागीय नियम के विरुद्ध कार्य करने को लेकर 17 अक्तूबर 2014 को ज्ञापांक 1104 के आलोक में तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण पूछा है. वहीं पत्रांक 2902 के आलोक में कार्यान्वयन को स्थगित रखने का निर्देश दिया गया है. लेकिन डीइओ ने आरडीडी क निर्देश को तथा विभाग के निर्देश पत्र को ठंडे बस्ते में डाल दिया है.

Next Article

Exit mobile version