जेएनकेटी में लगा शिक्षक नियोजन कैंप
फोटो है 25 में कैप्सन : नियोजन में भाग लेते अधिकारी प्रतिनिधि, खगडि़याजेएनकेटी इंटर विद्यालय में बुधवार को प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई एवं गोगरी ने शिक्षक नियोजन का कैंप लगाया गया. जबकि परबत्ता प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा हिस्सा नहीं लिया गया. बेसिक ग्रेड में शिक्षक नियोजन हेतु कैंप में खगडि़या में अनारक्षित(महिला/पुरुष) कोटि के तीन […]
फोटो है 25 में कैप्सन : नियोजन में भाग लेते अधिकारी प्रतिनिधि, खगडि़याजेएनकेटी इंटर विद्यालय में बुधवार को प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई एवं गोगरी ने शिक्षक नियोजन का कैंप लगाया गया. जबकि परबत्ता प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा हिस्सा नहीं लिया गया. बेसिक ग्रेड में शिक्षक नियोजन हेतु कैंप में खगडि़या में अनारक्षित(महिला/पुरुष) कोटि के तीन रिक्ति के विरुद्ध तीन अभ्यर्थियों का नियोजन किया गया. शेष कोटिवार रिक्ति के विरुद्ध एक भी अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं थे. गोगरी प्रखंड नियोजन इकाई में अनारक्षित (महिला/पुरुष) कोटि के एक रिक्ति श्रवण बाधित के लिए था. लेकिन कोई भी अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं थे. शेष कोटिवार रिक्ति के विरुद्ध जो अधिकांशत: महिला कोटि से संबंधित था. एक भी महिला अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं थे. परिणामस्वरूप महिला के लिए आरक्षित कोटि की सभी रिक्तियां नहीं भरी जा सकी. बेसिक ग्रेड को लेकर आयोजित कैंप में कुल चार अभ्यर्थियों का नियोजन किया गया. पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा शिक्षक नियोजन कैंप संबंधित प्रखंड के चिह्नित विद्यालय में 13 नवंबर को लगाया जायेगा. यह कैंप सिर्फ गोगगी, खगडि़या एवं परबत्ता प्रखंड के अंतर्गत पंचायत नियोजन इकाई द्वारा लगायी जायेगी. यह जानकारी शिक्षक नियोजन के नोडल पदाधिकारी नवीन कुमार द्वारा दी गयी.