आशा को नहीं मिल रही राशि
अलौली. प्रखंड में बीते दिनों आशा ने गृह भ्रमण कार्यक्रम चलाया था. जिसके राशि का भुगतान करने में आनाकानी की जा रही है. बताया जाता है कि इसी बात को लेकर आशा ने प्रदर्शन किया था. जिसके बाद सभी आशा को चेक तो दी गयी. लेकिन उनमें से बचे कुछ आशा को अब भी चेक […]
अलौली. प्रखंड में बीते दिनों आशा ने गृह भ्रमण कार्यक्रम चलाया था. जिसके राशि का भुगतान करने में आनाकानी की जा रही है. बताया जाता है कि इसी बात को लेकर आशा ने प्रदर्शन किया था. जिसके बाद सभी आशा को चेक तो दी गयी. लेकिन उनमें से बचे कुछ आशा को अब भी चेक देने में आनाकानी किया जा रहा है. चेक देने में फंड का अभाव बताया जा रहा है. आशा ने मामले की जांच की मांग की है.