विधायक ने किया कस्तूरबा बालिका विद्यालय का निरीक्षण
फोटो है 22 में कैप्सन : निरीक्षण को पहुंची सदर विधायक पूनम देवी यादवप्रतिनिधि, खगडि़यासदर विधायक पूनम देवी यादव ने सदर प्रखंड के आवास बोर्ड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया. विधायक के आगमन पर स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त विद्यालय की समस्या से उन्हें अवगत कराया. वहीं विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार यादव […]
फोटो है 22 में कैप्सन : निरीक्षण को पहुंची सदर विधायक पूनम देवी यादवप्रतिनिधि, खगडि़यासदर विधायक पूनम देवी यादव ने सदर प्रखंड के आवास बोर्ड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया. विधायक के आगमन पर स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त विद्यालय की समस्या से उन्हें अवगत कराया. वहीं विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार यादव ने भी विद्यालय की समस्या उनके सामने रखी. मौके पर सभा का आयोजन किया गया. सभा में मंच का संचालन सेवा निवृत्त शिक्षक बड़े लाल यादव ने की. मौके पर विधायक ने विद्यालय क निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने को लेकर विभाग के द्वारा मिट्टी भराई कार्य शीघ्र करवाने का आश्वासन दिया. वहीं विद्यालय तथा कस्तूरबा विद्यालय में छात्र की अधिकता को देख कई उपस्कर भी देने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि विद्यालयों की सुरक्षा के बाबत चहारदीवारी निर्माण के अलावा दो चापाकल भी दिया जायेगा. उक्त अवसर पर भी विधायक प्रतिनिधि वरुण कुमार वरुण, पप्पू यादव, ई धर्मेंद्र कुमार, अनुज कुमार, बुलबुल कुमार, पिंकी कुमारी, डोमी यादव, राजेंद्र प्रसाद साह, प्रभु नारायण दास, जय शंकर राम सहित विद्यालय के शिक्षक तथा शिक्षिका उपस्थित थे.