असुरक्षित माहौल में महिलाओं का होता है ऑपरेशन

सरकारी लाभ से मरीज रहते हैं वंचित फोटो है 5 में कैप्सन : ऑपरेशन के बाद मरीजों को जमीन पर पड़ता है सोना प्रतिनिधि, अलौलीस्थानीय पीएचसी में इन दिनों कु व्यवस्था का आलम चरम पर है. फिलवक्त यहां महिलाओं का बंध्याकरण किया जा रहा है. जिसमें महिलाओं को बेड के अभाव में जमीन पर सोना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:05 PM

सरकारी लाभ से मरीज रहते हैं वंचित फोटो है 5 में कैप्सन : ऑपरेशन के बाद मरीजों को जमीन पर पड़ता है सोना प्रतिनिधि, अलौलीस्थानीय पीएचसी में इन दिनों कु व्यवस्था का आलम चरम पर है. फिलवक्त यहां महिलाओं का बंध्याकरण किया जा रहा है. जिसमें महिलाओं को बेड के अभाव में जमीन पर सोना पड़ रहा है. ऐसे स्थिति में महिलाओं पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. मंगलवार को अस्पताल में 49 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया. डॉ पिंकेश कुमार ने जैसे ही ऑपरेशन समाप्त किया. वैसे ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमपी सिंह, प्रभारी प्रबंधक उदय शंकर ठाकुर एवं सभी पारा मेडिकल स्टाफ चलते बने. मेगा ऑपरेशन कैंप के लिए कहीं कोई स्टाफ रोस्टर भी नहीं दिखा. उपस्थित महिला मंजू देवी, विनीता देवी, जनकमैन देवी, अदुलिया देवी सहित दर्जनों ने बताया कि यहां नाम इंट्री से लेकर जाने के समय तक दवा खरीद के नाम पर राशि ली जाती है. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version