छिलकौड़ी में आग से पांच घर जले
प्रतिनिधि, अलौलीथाना क्षेत्र के छिकलौड़ी पंचायत के वार्ड नंबर तीन में गुरुवार को आग लगने से पांच घर जल गये. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. बताया जाता है कि घर में खाना बनाने के क्रम में आग की लपटे छप्पर तक पहुंची. जिसके बाद आग ने पूरे घर को अपने […]
प्रतिनिधि, अलौलीथाना क्षेत्र के छिकलौड़ी पंचायत के वार्ड नंबर तीन में गुरुवार को आग लगने से पांच घर जल गये. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. बताया जाता है कि घर में खाना बनाने के क्रम में आग की लपटे छप्पर तक पहुंची. जिसके बाद आग ने पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया. जदयू के वरिष्ठ नेता फुल कुमार सिंह, पंचायत के मुखिया विनोद राम ने बताया कि पवन सिंह, केदार सिंह, विपिन सिंह, सूर्य नारायण सिंह, शिवनारायण सिंह का घर जल गया. जिससे लाखों की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है. पवन सिंह के घर में रखा लगभग 30 हजार रुपये एवं कीमती जेवरात, अनाज, कपड़ा, बरतन, साड़ी आदि सामग्री जल गयी. उधर अंचल अधिकारी चौधरी बसंत कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिली है. घटना स्थल पर राजस्व कर्मचारी को भेज दिया गया है. सरकारी प्रावधान के अनुसार समय से सहायता उपलब्ध करा दिया जायेगा.