रालोसपा का श्रद्घांजलि रथ पहुंचा गोगरी
प्रतिनिधि, गोगरीगोगरी में गुरुवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का श्रद्धांजलि रथ का लोगों ने स्वागत किया. अनुमंडल मुख्यालय के सामने रथ पर सवार लोगों ने श्रद्घांजलि रथ के माध्यम से अपने-अपने विचार व्यक्त किये़ मौके पर रालोसपा के जिलाध्यक्ष अमित कुमार मंटू, डॉ नेर हसन आजाद, हिमांशु पटेल, श्याम बिहारी, बिहारी पासवान, शोभा प्रकाश […]
प्रतिनिधि, गोगरीगोगरी में गुरुवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का श्रद्धांजलि रथ का लोगों ने स्वागत किया. अनुमंडल मुख्यालय के सामने रथ पर सवार लोगों ने श्रद्घांजलि रथ के माध्यम से अपने-अपने विचार व्यक्त किये़ मौके पर रालोसपा के जिलाध्यक्ष अमित कुमार मंटू, डॉ नेर हसन आजाद, हिमांशु पटेल, श्याम बिहारी, बिहारी पासवान, शोभा प्रकाश कुशवाहा, पंकज कुशवाहा, सकेब अहमद, अविनाश यादव, दीपक कुमार, सुबोध कुमार साह, विजय कुमार यादव, जफर आलम, तुरंती सिंह, मुकेश सिंह, प्रकाश सिंह, टुड्डू सिंह, विजय सिंह, रूपेश यादव आदि ने रथ की अगुवायी की. इस अवसर पर पार्टी के परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष बलराम कुमार, जिला महासचिव राकेश सिंह, उदय कुमार निराला, छोटू सिंह, मोनू सिंह, उमेश कुमार, गौरव कुमार, जागेश्वर सिंह, रसिक सिंह, दिनेश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.