शिक्षक नियोजन में पद रह गया रिक्त
खगडि़या. शिक्षक नियोजन में गुरुवार को बापू मध्य विद्यालय में एक भी अभ्यर्थी के नहीं उपस्थित होने के कारण पद रिक्त रह गया. नोडल पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि परबत्ता प्रखंड के कुल्हडि़या पंचायत में एक अभ्यर्थी, बंदेहरा में एक गोगरी प्रखंड के पंकात पंचायत में एक अभ्यर्थी, मुश्कीपुर पंचायत में एक अभ्यर्थी का […]
खगडि़या. शिक्षक नियोजन में गुरुवार को बापू मध्य विद्यालय में एक भी अभ्यर्थी के नहीं उपस्थित होने के कारण पद रिक्त रह गया. नोडल पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि परबत्ता प्रखंड के कुल्हडि़या पंचायत में एक अभ्यर्थी, बंदेहरा में एक गोगरी प्रखंड के पंकात पंचायत में एक अभ्यर्थी, मुश्कीपुर पंचायत में एक अभ्यर्थी का नियोजन किया गया है.